बूढ़े होने पर सरकार देगी 50 हजार रुपये पेंशन, बस इस स्कीम में करना होगा निवेश

NPS Government Scheme
NPS Government Scheme । Image Source: Google

अगर बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो NPS या  National Pension System सरकारी स्कीम बेस्ट ऑप्शन बन सकती है। इस सरकारी स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा किया जा सकता है और इसके बाद हर महीने पेंशन का इंतजाम हो जाएगा। इस स्कीम को पहले सिर्फ सरकार कर्मचारियों के लिए की गई थी। अब इसे देश के सारे नागरिकों के लिए शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि एनपीएस (NPS) एक बेहद कारगर स्कीम है, जिसके माध्यम से हर महीने 50000 रुपये पेंशन की व्यवस्था की जा सकती है। यह एक लिंक्‍ड स्‍कीम है, जिसमें जितना जमा करते हैं उतना ही रिटर्न मिलता है।

जानें NPS Government Scheme के बारे में…

NPS स्कीम में में दो तरह से खाते खोले जा सकते हैं, जिसमें पहला टियर 1 और दूसरा टियर 2 होता है। टियर 1 अकाउंट कोई भी खोल सकता है और टियर 2 अकाउंट को तभी खोला जा सकता है जब आपने टियर 1 अकाउंट खोल रखा हो।

NPS में जो भी आप निवेश करते हैं उसमें से 60 फीसदी 60 साल बाद ले एकमुश्त ले सकते हैं। इसके बाद 40 फीसदी एन्‍युटी रूप में ले सकते हैं। यही एन्‍युटी आपको पेंशन के रूप में मिलती है। आपको कितनी पेंशन मिलेगी यह आपकी एन्‍युटी के हिसाब से तय होगी।

NPS से करें 50 हजार रुपये महीने पेंशन की व्यवस्था

उदाहरण के तौर पर अगर आप 35 साल की उम्र में एनपीएस (NPS) में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको लगातार 60 साल तक स्कीम में निवेश करना होगा। एक तरह से आपको 25 साल के तक निवेश करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन मिले तो आपको हर महीने 15000 रुपये का निवेश करना होगा।

इसे भी पढ़ें- अब ऑनलाइन और ATM से पैसे न निकलें, तो आधार नंबर से निकाल सकते हैं पैसे, जानें कैसे

NPS कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 15 हजार रुपये महीने 25 सालों तक जमा करते हैं तो आपका कुल निवेश 45,00,000 रुपये बनेगा। अब इसपर 10 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा, जो कि  1,55,68,356 रुपये होगा।

इसे भी पढ़ें- जल्द ही मार्केट में एंट्री लेगी Royal Enfield की Electric Bike, कंपनी टीजर जारी करके बताई लॉन्च डेट

ऐसे में आपके पास कुल 2,00,68,356 रुपये होंगे। अब इसमें 60 फीसदी आपको मिलेंगे और 40 फीसदी एन्‍युटी के रूप में इस्तेमाल होगा। अब कुल 2,00,68,356 रुपये में से 1,20,41,014 रुपये आपको मिलेंगे और 80,27,342 रुपये एन्‍युटी के रूप में इस्तेमाल होंगे। अगर एन्‍युटी की रकम पर 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है तो आपको हर महीने 53,516 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel