579 Km रेंज के साथ ओला ने लॉन्च कर दी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज Ola Roadster, देखें खूबियां और कीमत

Ola Roadster Electric Bike: पॉपुलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल हैं। अलग-अलग वेरिएंट को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Ola Roadster सीरीज

Ola Roadster Electric Bike
Ola Roadster Electric Bike । Image Source: Google

Ola Roadster सीरीज में रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल किए गए हैं। इसमें एंट्री लेवल वेरिएंट Roadster X में 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh तीन अलग-अलग बैटरी पैक दिए हैं। इनकी कीमत क्रमशः 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है।

वहीं मिड वेरिएंट रोडस्टर में 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh तीन अलग-अलग बैटरी पैक दिए गए हैं। इनकी कीमत क्रमशः 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है।

हाई वेरिएंट रोडस्टर प्रो में 8kWh और 16kWh दो अलग-अलग बैटरी पैक दिए हैं। इनकी कीमत क्रमशः 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है।

Ola इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग और डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं अगले साल जनवरी में रोडस्टर एक्स और रोडस्टर की डिलीवरी शुरू करने का प्लान किया है। वहीं रोडस्टर प्रो की बुकिंग 2026 तक शुरू की जाएगी।

Ola इलेक्ट्रिक बाइक की खूबियां

Roadster X के 4.5kWh बैटरी वेरिएंट में सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज मिलती है। इसमें 11kW का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 124 किमी प्रति घंटा है। वैसे ओला इलेक्ट्रिक बाइक के दो वेरिएंट्स रोडस्टर एक्स और रोडस्टर का लुक और डिज़ाइन काफी मिलता-जुलता है।

मिड वेरिएंट रोडस्टर का 6kWh बैटरी वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटा है। इसमें 13kW का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है।

हाई वेरिएंट Roadster Pro की कीमत काफी ज्यादा है। इसका 16kWh बैटरी वेरिएंट सिंगल चार्ज में 579 किमी की रेंज देता है। इसमें 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है, जो 105Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 194 किमी प्रति घंटा है। यह वेरिएंट सिर्फ 1.6 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

Ola Electric Bike के फीचर्स

Roadster X में MoveOS सपोर्टेड 4.3-इंच का LCD डिस्प्ले, OTA अपडेट, डिजिटल की, क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, ओला मैप्स नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक ओला इलेक्ट्रिक के स्मार्टफोन ऐप से भी ऑपरेट की जा सकती है। इसमें स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Best LIC Policy: 200 रुपये का निवेश, बाद में मिलेगा 28 लाख का फंड

वहीं Roadster में 6.8 इंच का बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम मिलता है। इसके साथ में क्रूज कंट्रोल, प्रोक्सिमिटी अनलॉक, पार्टी मोड, टैंपर अलर्ट, Krutrim असिस्टेंस जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसमें हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में लॉन्च हुआ TVS iQube का Celebration Edition, बुकिंग हुई शुरू, सिर्फ 1000 लोगों को मिलेगा

Roadster Pro में 10 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए हैं। इसमें हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। इसमें दो कस्टमाजेबल मोड्स भी दिए हैं, जो ग्राहकों की जरूरत के अनुसार जोड़े जा सकते हैं। इस बाइक में फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।