पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने अभी दो महीने पहले जुलाई में अपना OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हुआ था। यह डिवाइस काफी स्टाइलिश और आकर्षक है। अब अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कंपनी OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का दे रही है।
बता दें कि वनप्लस नॉर्ड 4 डिवाइस को अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) दोनों प्लेटफॉर्म पर खरीदा जा सकता है। ये डिवाइस काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। वैसे वनप्लस नॉर्ड 4 डिवाइस को लेकर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अच्छा-खासा ऑफर दिया जा रहा है।
OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को लेकर Amazon पर ऑफर
वनप्लस नॉर्ड 4 के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 32,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसपर कई और दूसरे ऑफर दिए जा रहे हैं। कुछ चुनिंदा बैंक कॉर्ड्स पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। वहीं बैंक ऑफर दिया जा रहा है, जिसके जरिए 2000 रुपये की छूट मिल रही है। इस डिवाइस को 1,478 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इस एक्सचेंज ऑफर के जरिए 17,500 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर की कीमत पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को लेकर Flipkart पर ऑफर
वनप्लस नॉर्ड 4 को फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऑफर के तहत इस डिवाइस पर 1 फीसदी का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इस डिवाइस को सिर्फ 32,627 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं बैंक ऑफर के तहत Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। अगर आप इसे HDFC Bank Credit Card के जरिए 6 या फिर 9 महीने की EMI पर खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- इन 5 जगह FD कराने पर मिल रहा है तगड़ा रिटर्न, कुछ ही समय में हो जाएंगे मालामाल!
OnePlus Nord 4 की खूबियां
वनप्लस नॉर्ड 4 डिवाइस में एल्यूमिनियम फ्रेम और एल्यूमिनियम बैक पैनल मिलता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74 इंच का HDR10+ Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम दोगुना करती है पैसा, जानें कैसे
फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP और 8MP के दो कैमरा लेंस मिलते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर के लिए 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यानी फोन काफी तेजी से चार्ज होता है।