7000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus के धांसू स्मार्टफोन, iPhone की लगेगी वॉट!

OnePlus Ace 5 and Ace 6
OnePlus Ace 5 and Ace 6 । Image Source: Google

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने अभी हाल में अपने OnePlus 13 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि इसे OnePlus 13R रीब्रांड के रूप में लाया जा सकता है, जो कि भारत समेत ग्लोबल मार्केट में होगा।

बता दें कि हाल ही में एक टिपस्टर DigitalChatStation ने इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है। टिपस्टर ने OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है। जानकारी के अनुसार इसमें पावरफुल बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। इसके एक मॉडल में 7,000mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी मिलती है।

इसे भी पढ़ें- एडवांस फीचर्स और 400 cc इंजन के साथ आ रही है Bajaj Avenger 400, आकर्षक लुक देख Royal Enfield को जाओगे!

OnePlus Ace 5 और Ace 6 में मिलने वाली बैटरी

टिपस्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक,  उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस के इस फोन में 6500mAh, 6300mAh और 6150mAh की तीन बैटरी देखने को मिलेंगी। इसके साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 7000mAh की बैटरी भी मिलने की उम्मीद है। यह डिवाइस सबसे ज्यादा बैटरी वाला फोन होगा।

इसे भी पढ़ें- थुलथुले और सींक जैसे दुबले-पतले शरीर को फौलाद बना देगा यह ड्राई फ्रूट, बादाम-अखरोट से भी है ज्यादा शक्तिशाली

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, Ace 5 और Ace 5 Pro में 6300mAh और 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। अब उम्मीद की जा रही है कि  Ace 5V में 6150mAh की बैटरी दी जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभी फोन के सही नाम नहीं बताए गए हैं। पर माना जा रहा है कि ये सारे डिवाइस OnePlus के होंगे।

इसे भी पढ़ें- PM Matru Vadana Yojana: गर्भवती महिलाओं को सरकार देती है 5000 रुपये, जल्दी से आप भी इस योजना में करें आवेदन

PM Kisan Yojana Beneficiary List: जारी हुई पीएम किसान की नई सूची, जल्दी से ऐसे देखें अपना नाम

Petrol Pump: कैसे खोले पेट्रोल पंप और कितना आएगा खर्चा, यहां सबकुछ जानें

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel