National Pension Scheme: अगर आप अपनी पत्नी को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो इस खास स्कीम में खाता खोल सकते हैं। खाता खुलवाकर जब आप इसमें निवेश करेंगे तो आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र में पत्नी एक साथ खूब सारा पैसा मिलेगा। इसके आलावा पत्नी को हर महीने पेंशन मिलती रहेगी।
हम जिस स्कीम में खाता खुलवाने की बात कर रहे हैं वो यू पेंशन सिस्टम (National Pension Scheme) है। इसमें सबसे अच्छा बेनिफिट यह है कि खाताधारक खुद तय कर सकता है कि उसे हर महीने कितनी पेंशन मिलनी चाहिए। National Pension Scheme में खाता खोलकर आप अपनी पत्नी को एक अच्छा तोहफा देंगे। इससे पत्नी को कभी आर्थिक तंगी भी नहीं होगी।
National Pension Scheme
आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम स्कीम (National Pension Scheme) में खाता खुलवा सकते हैं। इसमें खाता खुलवाकर 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। NPS के तहत अपने अनुसार, हर महीने या सालाना पैसा जमा करने का विकल्प मिलेगा। पत्नी की 60 साल की उम्र में खाता मैच्योर हो जाएगा। हालांकि अभी नया नियम बना है, जिसके अनुसार पत्नी की 65 साल उम्र होने तक चला सकते हैं। इस स्कीम के तहत 10 फीसदी सालाना रिटर्न मिलता है।
आपको उदहारण देकर समझता हूं। मान लीजिए पत्नी की उम्र 30 साल है और उनका खाता खुलवाकर हर महीने 5000 रुपयेका निवेश करते हैं। इस निवेश पर 10 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा। इस हिसाब से 60 साल की उम्र में पत्नी के खाते में कुल 1.12 रुपये मिलेंगे। इस कमाई में करीब 45 लाख रुपये पत्नी के खाते में आ जांएंगे। वहीं 45000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में जिंदगीभर मिलते रहेंगे।
अब कितनी मिलेगी पेंशन और कितना एकमुश्त पैसा
30 साल की उम्र में हर महीने 5000 रुपये निवेश करना। इस निवेश पर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी सालाना मिलता है। मैच्योरिटी पर कुल फंड 1,11,98,471 रुपये होगा। इसमें कुल रकम 44,79,388 रुपये मिलेगी। 67,19,083 रुपये का 8 फीसदी 44,793 रुपये महीने की पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N125 का लुक आया सामने, जानें किन खूबियों के साथ एंट्री लेगी
NPS एक बेहतर स्कीम है इसमें निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि निवेश किए हुए पैसे से रिटर्न की गारंटी नहीं मिलती है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट के अनुसार, NPS के तहत सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Best Camera Phones Under 15000: टॉप 5 शानदार कैमरा क्वालिटी वाले 5G फ़ोन, सभी हैं एक से बढ़कर एक
NPS के अन्य फायदे
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) टैक्स छूट का फायदा मिलता है। इसमें 2 लाख रुपये की टैक्स छूट और 60 फीसदी रकम निकालने पर टैक्स छूट मिलती है। इसमें 1.5 लाख रुपये की निवेश लिमिट के आलावा अलग से 50000 रुपये निवेश करने पर टैक्स छूट मिलेगी। यानी NPS में निवेश करके 2 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं।