जरूरी खबर! Petrol Pump पर पेट्रोल भरवाते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान!

Petrol Pump

नई दिल्ली। अब गाड़ी चलाते हैं तो फ्यूल (Fuel) भी भरवाना होता है। इसके लिए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर भी जाना पड़ता है। पर पेट्रोल पंप पर जाने पर आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वरना आपको परेशानी हो सकती है।

ये बात बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप Petrol Pump पर किसी तरह की बात को गौर नहीं करते हैं तो आपको समस्या हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Petrol Pump पर ये बातें रखें ध्यान

1- जब आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने जाएं तो मशीन के डिस्पेंसर पर जीरो जरूर देखें। अब अगर आप इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है कि आपको तेल कम मिले। पेट्रोल पंप वाले आपको चूना लगा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि मीटर पर जीरो जरूर देखें।

2- जब भी पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जाएं तो ध्यान दें कि ऑटो कट के बाद तेल न भरवाएं। वैसे जब भी आप तेल भरवाने जाते हैं तो एक कट की आवाज सुनाई देती है। कट की आवाज आने का मतलब है कि ऑटोमैटिक तरीके से पाइप के नोजल से फ्यूल निकलना बंद हो चुका है। पर कई लोग कीमत को राउंड ऑफ करने के लिए इसके बाद फ्यूल भरवाते हैं, लेकिन इससे बचना चाहिए।

SBI ने चुनाव आयोग को Electoral Bond का विवरण सौंपा, सुप्रीम कोर्ट में अनुपालन हलफनामा किया दाखिल

3- अगर आप किसी पेट्रोल पंप तेल भरवाने जाएं और मशीन का मीटर रुक-रूककर चल रहा है तो इस तरह के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने से बचें। जानने वालों का कहना है कि अगर मीटर रुक-रूककर चलता है तो पेट्रोल कम मिलता है और आपका नुकसान होगा।

Aadhaar: अब इस तारीख तक फ्री में अपडेट करवा सकते हैं आधार कार्ड, देखें

4- जब भी पेट्रोल भरवाने जाएं तो मीटर की रीडिंग पर जरूर ध्यान दें। पहले देखें कि रीडिंग कैसे चल रही है। अगर मीटर की रीडिंग 3 से शुरू हो रही है तो ठीक है, लेकिन अगर 3 से ज्यादा नंबर पर रीडिंग जा रही है तो आपको नुकसान हो सकता है।