AMRIT Store In AIIMS Bhopal: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भोपाल के आयुष विभाग में आनेवाले मरीजों के लिए खुशखबरी है। अब एम्स भोपाल के आयुष विभाग में अमृत स्टोर लगाने का काम लगभग पूरा हो गया हैं। इस स्टोर के खुलने के बाद आयुष विभाग के मरीजों को अस्पताल से ही दवाई मिल सकेगी।
AIIMS भोपाल के आयुष विभाग में अमृत स्टोर खुलने का सबसे ज्यादा लाभ गरीब मरीजों को होगा। अब तक मरीजों को बाहर निजी दुकान से दवाइयां लेनी पड़ती हैं जो की महंगी होती हैं। परंतु अमृत स्टोर खुलने के बाद मरीजों को दवाइयां सस्ते में और अच्छी क्वालिटी की मिलेगी।
AIIMS भोपाल में खुलेंगे अमृत स्टोर
AIIMS भोपाल के आयुष विभाग में अमृत स्टोर खोलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस स्टोर के खुलने के बाद आयुष विभाग के मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां मिल जाएगी जिससे मरीजो को बाहर दवाइयां नहीं ढूढनी पड़ेगी।
AIIMS भोपाल के आयुष विभाग में अमृत स्टोर खुलने का सबसे ज्यादा लाभ आयुष विभाग के गरीब मरीजों को होगा। अब तक मरीजों को बाहर निजी दुकान से दवाइयां लेनी पड़ती हैं जो की महंगी होती हैं। परंतु अमृत स्टोर खुलने के बाद मरीजों को दवाइयां सस्ते में और अच्छी क्वालिटी की मिलेगी।
अमृत स्टोर खुलने के लाभ
आयुष विभाग में प्रतिदिन बहुत सारे मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। इनमे से ज्यादातर लोग रक्तचाप, गर्दन और कंधे में दर्द, सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, पीठ दर्द और कूल्हे का दर्द (लम्बागो), सिरदर्द और माइग्रेन, आस्टियोआर्थराइटिस, गठिया, मांसपेशियों का दर्द, फाइब्रोमायल्गिया फाइब्रोसाइटिस, प्लांटार फासिसाइटिस के मरीज होते हैं।
इन सभी बीमारियों की दवाइयां बाहर निर्जी दुकानों में बहुत ही महंगे दामों में मिलते हैं। अमृत स्टोर के खुलने के कारण मरीजों को दवाइयां सस्ते में मिलेगी। अमृत स्टोर में दवाइयां 10 से 30 प्रतिशत के डिस्काउंट रेट में बेची जाती हैं। इसके अलावा मरीजों को दवाइयां ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
ताजा समाचार: मध्य प्रदेश के Sonkatch में बस पलटी, एक व्यक्ति की मौत कई घायल