EPFO Pension Rules: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका पीएफ खाता (PF Account) जरुर होगा। आपको बता दें ईपीएफओ के द्वारा पीएफ खाता धारकों को काफी सारी नई-नई सुविधाएं प्रदान की जाती है। पीएफ खाता सेविंग स्कीम का प्रकार है। जानकारी के मुताबिक पीएफ खाते में कर्मचारी का हर महीने उसकी सैलरी का 12 फीसदी भाग जमा होता है। इसके साथ में कंपनी का भी इतना ही हिस्सा पीएफ खाताधारक के खाते में जमा होता है।
आपको बता दें पीएफ खाते में जमा होने वाले फंड को खाताधारक आपातकालीन स्थिति में उपयोग कर सकता है। वहीं अगर कर्मचारी के द्वारा 10 सालों तक पीएफ खाते में योगदान किया जाता है तो कर्मचारी को पेंशन का हकदार माना जाता है। इसके अलावा अगर लिमिट से ज्यादा दफा निकासी करता है तो खाताधारक को पेंशन नहीं प्राप्त होती है। चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि ईपीएफओ के नियम के मुताबिक कितनी बार फंड की निकासी करने पर पेंशन प्राप्त नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें- Ola ने 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज मिलगी 157 किमी, और भी कई खूबियां मिलेंगी
EPFO: कितना पैसा निकालने पर नहीं मिलती पेंशन
बता दें ईपीएफ खाते (EPFO Account) में कर्मचारी के वेतन का 12 फीसदी भाग जमा हो जाता है। इतना ही कंपनी के द्वारा पीएफ खाते में योगदान किया जाता है। वहीं कंपनी के द्वारा जो भी रकम योगदान की जाती है उसमें से 8.33 फीसदी रकम पीएफ खाते के ईपीएफ खाते में जमा होता है और बची हुई 3.67 फीसदी रकम पीएफ खाते में जमा होती है। गौरतलब है पीएफ खाताधारक के द्वारा 10 सालों तक पीएफ खाते में योगदान करने पर पेंशन प्राप्त होने लगती है।
इसे भी पढ़ें- SBI की इस खास स्कीम में पैसा जमा करें, हर महीने होगी एक तगड़ी इनकम का जुगाड़
वहीं अगर पीएफ खाताधारक नौकरी छोड़ देता है या फिर किसी भी वजह से पीएफ खाते से फंड की निकासी कर लेता है। लेकिन ईपीएस खाते में फंड जमा रहता है तो वह पेंशन का हकदार होता है। लेकिन पीएफ खाते में जमा पैसों के साथ में ईपीएफ खाते का पैसा निकाल लिया जाता है तो वह पेंशन का हकदार नहीं माना जाता है।
इन खाताधारकों को मिलती है पेंशन
आपको बता दें ईपीएफओ (EPFO) के नियम के मुताबिक, अगर किसी भी कर्मचारी के द्वारा 10 सालों तक पीएफ खाते में पैसों को जमा किया जाता है तो वह पेंशन का हकदार माना जाता है। वहीं 50 साल की आयु के बाद पेंशन के लिए क्लेम करने का हकदार माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- किसे मिलेगा 450 रुपये में LPG सिलेंडर, यहां जानें पूरी जानकारी
PM Solar Chulha Scheme: फ्री में मिल रहा है गैस चूल्हा, जल्दी से ऐसे आप भी घर ले आएं
Bajaj Pulsar N125 की ये खूबियां पता चल जाएंगी, तो अभी खरीदने निकल पड़ेंगे