PM Internship Yojana: सरकार युवाओं को दिलवाएगी 12 महीने की इंटर्नशिप, 5000 रुपये भी मिलेंगे, जानें पूरी डिटेल

PM Internship Yojana
PM Internship Yojana । Image Source: Google

PM internship Yojana: सरकार युवाओं के लिए खास योजना चला रही है, जिसका नाम प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) है। इस योजना को चलाने का मकसद युवाओं के कौशल को बढ़ाया जाए और रोजगार के अवसर मुहैया कराना है। इस योजना को लेकर एक नया पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी। इसमें उन्हें 500 टॉप कंपनियों में काम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही युवओं को 5000 रुपये महीना वित्तीय सहायता दी जाएगी।

कब तक करें PM internship Yojana में आवेदन

PM internship Yojana में 12 अक्टूबर 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत चुने गए उम्मीदवारों को 12 महीनों तक अलग-अलग कंपनियों में इंटर्नशिप कराइ जाएगी।

PM internship Yojana के लिए क्या है पात्रता

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) में आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारतीय निवासी होना चाहिए। उम्र सीमा 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक के पास 10वीं कक्षा, आईटीआई, डिप्लोमा, या स्नातक की डिग्री (BA, BSc, BCom) की डिग्री होनी चाहिए। इस योजना में वो लोग  आवेदन नहीं कर सकेंगे जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी करता हो या जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा हो। इसमें MBA, CA, CMA, IIT, या IIM की डिग्री वाले स्टूडेंट आवेदन नहीं कर सकते हैं।

PM internship Yojana में आवेदन करने के लिए ये दस्तावेज चाहिए होंगे

अगर PM internship Yojana में आवेदन करना हो तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तवेज होने चाहिए। आवेदक के पास आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। आवेदन करते समय इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें- EPF: कर्मचारी की मौत होने पर क्या हैं पेंशन के जरुरी नियम, फटाफट पढ़ें पूरी डिटेल

कैसे करेंगे PM internship Yojana में आवेदन

सरकार ने PM internship Yojana में आवेदन करने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवारों को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आवेदक को जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार कंपनी को चुनना होगा। आवेदन को सबमिट कर दें। इसके बाद आवेदन को विभाग द्वारा चेक किया जाएगा और उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- जबरदस्त कमाई वाली Post Office की स्कीम, 9 लाख रुपये जमा करने पर हर महीने होगी 5500 रुपये की कमाई

क्या होगा PM internship Yojana से फायदा

PM internship Yojana के तहत युवाओं को 12 महीनों की अलग-अलग कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी। इसमें उन्हें कौशल विकास और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्हें हर महीने 5000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इससे उनके खर्चों में मदद मिलेगी। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा, उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे और अपने करियर को ऊंचाइयां छु सकेंगे।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel