PM Kisaan Yojana Update: देश की केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए महत्वकांशी योजना प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना (Pradhan Matri Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के जरिए किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। वैसे पीएम किसान योजना को लेकर जरूरी जानकारी है, जो किसानों को पता होनी चाहिए।
PM Kisaan Yojana
पीएम किसान योजना (PM Kisaan Yojana) को सरकार ने साल 2019 में शुरू की थी। इस योजना के तहत सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये 6000 रुपये किसानों को 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। यह किस्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाती है। अभी तक किसानों को 18 किस्त जारी की जा चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें- Creta की क्लास लगाने आ रहा है Kia की पॉपुलर कार Seltos का फेसलिफ्ट मॉडल, मिलेगा अलग लुक और दमदार परफॉरमेंस
कैसे करें PM Kisaan Yojana में आवेदन
पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भरना होगा। आवेदन फॉर्म को भरकर उसके साथ दस्तवेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा। आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी और इसके बाद आपको किस्त खाते में भेजी जाने लगेगी।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में नए अपडेट के साथ पेश की गई New Hero Karizma XMR 210, देखने में भी होगी और आकर्षक
कब जारी होगी PM Kisaan Yojana की 19वीं किस्त
पीएम किसान योजना का फायदा परिवार के किसी एक सदस्य को मिलेगा। वहीं जिन किसानों ने ई-केवाईसी (e-KYC) करवा रखी है और कृषि भूमि का रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो उसे किस्त का फायदा मिलेगा। वहीं काफी समय किसानों का सवाल है कि 19वीं क़िस्त कब आएगी। वैसे रिपोर्ट्स में बताया का रहा है कि सरकार जल्द ही 19वीं किस्त जारी कर देगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त (PM Kisaan Yojana 19th Installment) अगले साल फरवरी महीने में जारी कर सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से 19वीं किस्त को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें- फोन में दोनों तरफ डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और DSLR क्वॉलिटी वाला कैमरा, सस्ते में मिल रहा है यह 5G फोन