PM मोदी करेगें संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन, भोपाल में होगा भव्य रोड शो का आयोजन

PM Modi MP Visit: इस वर्ष के अंत मे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। इसके लिए मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही सक्रिय हो गए हैं। दोनों ही दल जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष बीजेपी की प्रदेश टीम के साथ साथ केंद्रीय टीम भी सक्रिय हो गई हैं। अभी हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश की तीन यात्राएं कर चुके हैं। अब बीजेपी ने PM नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के मध्य प्रदेश दौरे तय कर दिए हैं।

PM मोदी का अगले तीन महीने में 3 बार मध्य प्रदेश दौरा

इस वर्ष के अंत मे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। इस चुनाव के लिए बीजेपी की प्रदेश टीम के साथ साथ केंद्रीय टीम भी सक्रिय हो गई हैं। अभी हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश की तीन यात्राएं कर चुके हैं। अब बीजेपी ने PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के मध्य प्रदेश दौरे तय कर दिए हैं।

12 अगस्त के दिन PM नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के सागर में संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन करनेवाले हैं। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य के एकात्मधाम का लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी का जून महीने में रद्द हुआ भोपाल दौरा बीजेपी फिर से आयोजित करने की तैयारी में हैं। भोपाल में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो कराने की तैयारी में हैं।

अमित शाह का अगला दौरा जबलपुर में

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इंदौर के बाद अगला दौरा जबलपुर में होगा। अब बीजेपी का ध्यान महाकौशल पर है। इसके बाद अमित शाह का ग्वालियर में दौरा होगा, जिसपर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी हैं।

ताजा समाचार: MP News: सरकार को अंजू मामले पर इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक, गृहमंत्री ने कहा सरकार ने दिए जांच के आदेश

Mahakal Temple में बढ़ी लड्डू की मांग, केवल 19 दिन में बिके 3 करोड़ रूपये से भी ज्यादा के लड्डू, अब ऑटोमैटिक मशीन लगाने की तैयारी