PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना चलाकर देश में बिजली की बचत और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन दे रही है। इस योजना के माध्यम से घरों में सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है। इससे लोगों को बिजली बिल से राहत मिलती है। अब पीएम सूर्यघर योजना में बदलाव किया गया है। उपभोक्ताओं को अब घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने कोई पैसा नहीं देना होगा।
सोलर पैनल लगवाने पर मिलती है सब्सिडी
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाती है। 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 30,000 रुपये तक, 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 48,000 रुपये तक और 3 किलोवाट से ज्यादा के पैनल पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- MP Weather Update: शिवपुरी से खंडवा तक, बढ़ते तापमान ने बदला मौसम
बिजली बिल से राहत
देश में बढ़ती बिजली खपत और भारी बिजली बिलों से परेशान लोग अब सोलर पैनल लगवाने की तरफ रुख कर रहे हैं। सोलर पैनल लगवाने से बिजली बिल से राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें- BSNL के धमाकेदार प्लान्स, सस्ता भी, 5 महीनों तक कई फायदे
योजना में पेश किए गए दो नए वित्तीय मॉडल
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में सरकार ने दो नए वित्तीय मॉडल पेश किए हैं। इन दोनों मॉडलों की खासियत यह है कि उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगवाने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। उपयोगिता-आधारित एकत्रीकरण मॉडल के तहत बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) और राज्य संचालित कंपनियां उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल लगाएंगी। इस मॉडल में उपभोक्ता को पैनल की लागत धीरे-धीरे चुकानी होगी।
योजना का लाभ कैसे उठाएं
योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को संबंधित डिस्कॉम या राज्य संचालित कंपनियों से संपर्क करना होगा। आवेदन प्रक्रिया को सरल और ऑनलाइन बनाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़ सकें। इसके आलावा सोलर पैनल लगाने से जुड़ी जानकारी और लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार खास अभियान भी चला रही है।