PMKVY 4.0: 12वीं पास बेरोजगार युवाओं की तो निकल पड़ी! 8000 रुपये के साथ मिलेगा बढ़िया रोजगार का मौका, देखें डिटेल

PMKVY 4.0: केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) चलाई जा रही है, जिसका चौथा चरण चल रहा है। इस चरण में 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। PMKVY के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें 8000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आइए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं।

PMKVY 4.0

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चौथे चरण में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक बनाया जाता है। इस योजना का मकसद ऐसे युवाओं की मदद करना है, जो बेरोजगार है और अपनी पढ़ाई पूरी न कर पाए हैं। पर युवा अपने लिए कोई लायक रोजगार तलाशने की कोशिश करते हैं। ऐसे में युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है और रोजगार के लायक बनाया जाता है।

PMKVY 4.0 में क्या मिलते हैं लाभ

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही उन्हें 8000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस मदद से युवा आत्म निर्भर बनेंगे और साथ ही अपने लिए सही रोजगार तलाश सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: अगर बहनों के खाते में नहीं आई है किस्त, तो ये काम करें तुरंत आएगा पैसा

PMKVY 4.0 के लिए पात्रता

  1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का फायदा उठाने के लिए युवा का 12वीं पास होना चाहिए।
  2. आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 45 साल होनी चाहिए।
  3. आवेदक युवा के परिवार कोई सरकारी नौकरी न करता है।
  4. योजना का फायदा उन्हीं युवाओं को दिया जाता है, जो अर्थी रूप से कमजोर हैं।

इसे भी पढ़ें- Post Office Time Deposit Scheme: निवेश करने पर मिलता है तगड़ा ब्याज, कुछ समय में हो जाओगे मालामाल

PMKVY 4.0 में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी जैसे दस्तावेज चाहिए होंगे।

कैसे करें PMKVY 4.0 में ऑनलाइन आवेदन

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 में आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • यहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के साथ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

इसे भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ना हुआ आसान, बस ये तरीका जान लो

बेहद अच्छी खबर! PM Kisan Yojana लाभार्थी किसानों की होने वाली वाली है मौज! अब 6 हजार की जगह मिलेंगे 8 हजार रुपये

महिलाओं की हो गई चांदी! सरकार सभी के खाते में भेजेगी 12000 रुपये, जल्दी करें आवेदन