अगर आप कोई दमदार स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल अभी कुछ समय पहले पावरफुल परफॉरमेंस वाला POCO F6 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने पर मौका दिया जा रहा है। इस डिवाइस के सभी वेरिएंट की कीमतों को घटा दिया गया है।
आपको बता दें कि POCO F6 5G स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। पर अब इसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह डिवाइस अपने आपमें काफी अच्छी है।
फ्लिपकार्ट पर POCO F6 5G के लिए मिल रही है खास डील
POCO F6 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में लाया गया था। वहीं इसका 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में लाया गया था। इसका 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये लाया गया था। इन तीनों वेरिएंट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी आप बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।
इस छूट के आलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत 18,400 रुपये तक फायदा उठा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
POCO F6 5G की खूबियां
पोको की इस डिवाइस में काफी कमाल की खूबियां दी गई हैं। आइए आपको POCO F6 5G की सारी खूबियों के बारे में बताता हूं।
डिस्प्ले
इस डिवाइस में 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,400 के पीक ब्राइटनेस लेवल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
प्रोसेसर
इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ एड्रेनो 735 जीपीयू को जोड़ा गया है। एक तरह से इसमें काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
पोको की इस डिवाइस में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें तीन साल के लिए अपडेट भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Traffic Rules: बाइक या स्कूटर चालाने वाले ध्यान दें, इन नियमों को पढ़ लें, वरना भारी जुर्माना लगेगा और लाइसेंस भी जाएगा
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- SBI Scheme: एसबीआई की इस FD स्कीम में 1, 2, 3 और 5 साल के लिए 10 लाख रुपये निवेश करने पर होगी बंपर कमाई, देखें कैलकुलेशन
बैटरी
POCO F6 5G डिवाइस में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसे 100 फीसदी चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और टाइटेनियम कलर ऑप्शन खरीद सकते हैं।