Post Office MIS: अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़नी होगी। दरअसल पोस्ट ऑफिस (Post Office) की एक कमाल की स्कीम है, जो हर किसी को मजबूत बनाती है। यह स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसका नाम मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Account) है। इस स्कीम में 7.4 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलता है।
बता दें कि यह स्कीम ऐसे लोगों के लिए ज्यादा काम आती है जो रिटायरमेंट के बाद के लिए खर्चे की व्यवस्था करना चाहते हैं। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम यानी MIS से महीने की इनकम का इंतजाम हो जाता है।
Post Office MIS निवेश
पोस्ट ऑफिस MIS की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। हालांकि 5 साल बाद इसे बढ़ाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में दो तरह से अकाउंट खुलवा सकते है। पहला सिंगल और दूसरा ज्वॉइंट अकाउंट।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट खुलवाकर अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश किए जा सकते है। वहीं ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। अकॉउंट खुलवाने पर कम से कम 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है। इसके बाद 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।
Post Office MIS में कितना मिलेगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इसमें 7.4 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिलता है। ब्याज की बात करें तो इसमें सालाना 66,600 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस हिसाब से महीने में 5550 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- किसानों की हुई मौज! सरकार चाय की खेती के लिए दे रही है 2.47 लाख रुपये, ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के तहत ज्वॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इसमें 7.4 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिलता है। ब्याज की बात करें तो इसमें सालाना 1,11,000 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस हिसाब से महीने में 9250 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: भाई रक्षाबंधन के दिन बहनों को गिफ्ट में कभी न दें ये 5 चीजें, वरना जिंदगीभर रहेंगी परेशान!
Post Office MIS से जुड़ी अन्य जानकारी
अगर इस स्कीम में जल्दी पैसा निकालना हो तो शुरू होने की तारीख 1 साल खत्म होने तक निवेश किया हुआ पैसा नहीं निकाला जा सकता है। वहीं अगर अकाउंट खुलवाने की तारीख से 1 साल के बाद और 3 साल से पहले स्कीम को बंद करते हैं तो जमा रकम से 2 फीसदी काटकर दे दिया जाएगा। अगर अकाउंट खुलने की तारीख से 3 साल के बाद और 5 साल से पहले स्कीम बंद करते हैं तो जमा रकम से 1 फीसदी काटकर दे दिया जाएगा।