कमाल की है यह Post Office स्कीम, महीने में 5000 रुपये बचाएं, 8 लाख रुपये कमाएं

Post Office RD Scheme: आज के समय हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचत के रूप में जमा करता है। हालांकि कोई ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहता है, जिसमें निवेश सुरक्षित रहे और रिटर्न काफी अच्छा मिले। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम ((Post Office Small Saving Schemes) आपने काम आ सकती है।

पोस्ट ऑफिस की यह स्मॉल सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Scheme) है। इस स्कीम में हर महीना सिर्फ 5000 रुपये निवेश करके 8 लाख रुपये तक की बड़ी रकम जमा कर सकते हैं। आइए आपको पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) स्कीम के बारे में बताते हैं।

Post Office RD स्कीम में कितना दिया जाता है ब्याज

ब्याज की बात करें तो Post Office RD स्कीम में 6.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। यानी आपको आपके निवेश पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में कमाई होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में हर तीन महीने में संशोधन होता है।

इसे भी पढ़ें- अरे वाह! सस्ते में खरीदें 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Post Office RD स्कीम से कैसे होगी 8 लाख रुपये की कमाई

Post Office RD स्कीम में मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। इसमें हर महीने सिर्फ 5000 रुपये जमा करके 8 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। कैलकुलेशन करें तो अगर आप महीने में 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो 5 साल में कुल निवेश 3 लाख रुपये होगा। अब इसपर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जो कि 56,830 रुपये होंगे। इस हिसाब से 5 सालों में आपका निवेश 3,56,830 रुपये के फंड का रूप ले लेगा।

वैसे आप चाहे तो स्कीम की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद उसे 5 साल के लिए और आगे बढ़ा सकते हैं। अब स्कीम की अवधि 10 साल होगी और इसमें निवेश की गई रकम 6,00,000 रूपये होगी। इसपर 6.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 2,54,272 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस हिसाब से आपका फंड कुल 8,54,272 रुपये हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है दमदार परफॉरमेंस वाली Tata Safari Classic, देखते ही हो जाएंगे दीवाने

कैसे खुलवाएं Post Office RD स्कीम में अकाउंट

Post Office RD स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए नजदीकी Post Office जा सकते हैं। इसमें मिनिमम 100 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में अकाउंट को मैच्योरिटी अवधि पूरी होने से पहले बंद किया जा सकता है। निवेशक 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर करा सकते हैं। अगर अकाउंट 1 साल तक चालू रहने के बाद निवेश की गई रकम का 50 फीसदी लोन ले सकते हैं।हालांकि लोन पर ब्याज दर स्कीम के ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा होगा।

इसे भी पढ़ें- Disease X: लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है कोरोना से 20 गुना ज्यादा खतरनाक बीमारी, WHO ने दी चेतावनी, देखें लक्षण

Aadhaar Card Update: अब इतने महीनों तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं, जल्दी जानिए लास्ट डेट

Ration Card: निराश करने वाली खबर! करोड़ों लोगों को नहीं मिलेगा फ्री अनाज, सरकार ने राशन के लिए नई लिस्ट बनाई