Post Office Scheme: बस रोजाना 333 रुपये जमा करके बना सकते हैं 17 लाख, खुद कैलकुलेशन देख लीजिए

आज के समय में हर कोई अपनी कमाई से पैसा बचाना चाहता है। इसके लिए निवेश करना सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। वैसे निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम को काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें निवेश किया हुआ पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है, जिसमें रोजाना सिर्फ 333 रुपये जमा करके 17 लाख रुपये फंड जमा किया जा सकता है। हम यहां पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) की बात कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में निवेश पर सरकार सुरक्षा की  गारंटी देती है। साथ ही रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। इसमें हर महीने में निवेश करते रहिए। ताकि आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता रहे।

Post Office RD Scheme: खाता खुलवाना और ब्याज

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर सिंगल या जॉइंट खाता खुलवा सकते हैं। इसमें सिर्फ 100 रुपये से खाता खोला जा सकता है और इसके बाद आप हर महीने निवेश करते रहिए। आरडी स्कीम में 6.8 फीसदी का ब्याज मिलता है। ब्याज की कैलकुलेशन चक्रवृद्धि के हिसाब से की जाती है।

Post Office RD Scheme: निवेश करके बनाएं 17 लाख

Post Office की आरडी स्कीम में 333 रुपये का निवेश करके 17 लाख रुपये जुटा सकते हैं। कैलकुलेशन के हिसाब से अगर आप रोजाना 333 रुपये जमा करते हैं तो महीने के हिसाब से 10000 रुपये जमा होंगे। वहीं सालभर में 1.20 लाख रुपये जमा होंगे।

इसमें 5 साल की मैच्योरिटी अवधि है और 5 सालों में  5,99,400 रुपये जमा होंगे। इस निवेश की गई रकम पर 6.8 फीसदी के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इस हिसाब से ब्याज 1,15,427 रुपये बनेगा। अब कुल रकम 7,14,827 रुपये हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन चलने से 10 मिनट पहले भी मिल जाएगी कंफर्म टिकट, ये रहा तरीका

अब मान लीजिए 5 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी हो जाने के बाद आप निवेश को 5 साल के लिए और बढ़ा देते हैं। अब 10 साल में कुल जमा रकम 12,00000 रुपये जाएगी। इस निवेश की गई रकम पर कुल 5,08,546 रुपये का ब्याज मिलेगा। अब ब्याज और निवेश को मिलाकर कुल रकम 17,08,546 रुपये हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- 8,999 रुपये की कीमत में आया Tecno Spark 30C, इस 5G फोन में मिलेगा 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Post Office RD Scheme: जरूरी नियम

Post Office की आरडी स्कीम में हर महीने पैसा जमा करना होता है। पर अगर आप किसी महीने जमा करना भूल जाते हैं तो 1 फीसदी जुर्माना देना होगा। वहीं अगर लगातार 4 बार किस्त देना भूल जाते हैं तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।