हर किसी का सपना होता है कि वो करोड़पति बन जाए। वैसे यह कैसा संभव है ये भी एक सवाल है। यहां आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपको करोड़पति बनाने में मदद कर सकता है। ये तरीका निवेश हो सकता है। हालांकि लोगों को लगता है कि उनके निवेश किए हुए पैसे का नुकसान न हो जाए। पर हम यहां आपको एक पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम (Post Office Scheme) के बारे में बताने जा रहे है, जिसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है और पैसा भी सुरक्षित रहता है।
यहां हम जिस स्कीम (Post Office) की बात कर रहे हैं उसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है। इसकी अवधि 15 साल है और इसमें नियमति निवेश करने से पक्का करोड़पति बनेंगे। आइए यहां जानते हैं कि PPF से करोड़पति बन सकते हैं।
कैसे बनेंगे करोड़पति?
पीपीएफ स्कीम में सलाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं और इसमें मिनिमम 500 रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं। इसमें 7.1 फीसदी ब्याज दर से ब्याज मिलता है। हालांकि आपको एक तरीके से निवेश करना होगा।
इस स्कीम के तहत करोड़पति बनने के लिए आपको सालाना 1.5 लाख निवेश करना होगा। इस स्कीम की अवधि 15 साल की है। हालांकि इसे आगे बढ़ा सकते हैं। यानी आप चाहे तो 5-5 साल के हिसाब से बढ़ा सकते हैं। इस हिसाब से यह स्कीम 25 साल तक चलेगी। वैसे इसमें लगातार निवेश करते रहें।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में होने वाला है धमाका! जल्द आ रही हैं धांसू SUV से लेकर EV कारें, सभी कमाल की
इस स्कीम (Post Office) में सालाना 1.5 रुपये के हिसाब से यानी 12500 रुपये के महीने से पैसा जमा करना होगा। इस हिसाब से 25 साल तक निवेश करने पर कुल 37,50,000 रुपये का निवेश बनेगा। इस निवेश पर 7.1 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से ब्याज के रूप में 65,58,015 रुपये मिलेंगे। इस तरह निवेश और ब्याज की रकम को मिलाकर कुल 1,03,08,015 रुपये बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- Bajaj फिर से मचाएगी तहलका! अगले साल लाएगी EV और इथेनॉल मॉडल, एक CNG बाइक भी शामिल
हालांकि मान लीजिए आप इस स्कीम को 30 साल तक जारी रखते हैं तो आपको कुल 1,54,50,911 रुपये मिलेंगे। वहीं अगर इस स्कीम को 35 साल तक जारी रखते हैं तो कुल रकम 2,26,97,857 रुपये मिलेगी। इसमें एक और फायदा यह है कि इसमें निवेश किए हुए पैसे, ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर टैक्स नहीं लगता है।