अगर आप कोई छोटा बिजनेस करना चाहते हैं और इसके लिए पूंजी की जरूरत है तो सरकार द्वारा चलाई जा रही है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana or PMMY) का सहारा ले सकते हैं। सरकार इस योजना के तहत आम लोगों को खुद का छोटा-मोटा बिजनेस करने के लिए 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत लोगों को बेहद आसानी से लोन दिया जाता है। लोन लेने के लिए लोगों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। अच्छी बात यह है कि इस योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके लोन लिया जा सकता है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत कैसे मिलेगा लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जरूरत के अनुसार लोन दिया जाता है। इसमें 3 चरणों में आम लोगों को लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है।
शिशु लोन: पहला चरण शिशु लोन है और इसके तहत 50000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। यह लोन उन लोगों को दिया जाता है, जिनका बिजनेस अभी शुरू ही हुआ है।
किशोर लोन: दूसरा चरण किशोर लोन है और इसके तहत 50,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। यह लोन उन लोगों को दिया जाता है, जो अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं।
तरुण लोन: तीसरा चरण तरुण लोन है और इसके तहत 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। यह लोन ऐसे लोगों को दिया जाता है, जिनका बिजनेस अच्छा चल रहा है, लेकिन वो बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- किसान ये काम करके कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई, सिर्फ 6 महीने में ही कमा लेंगे लाखों रुपये
Pradhan Mantri Mudra Yojana में आवेदन करने के लिए पात्रता
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्था का लोन डिफॉल्टर न हो।
- आवेदक के पास बिजनेस करने का हुनर होना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- इस योजना के तहत व्यक्तिगत उधमी, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां और सार्वजनिक कंपनियां लोन ले सकती हैं।
Pradhan Mantri Mudra Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन (Pradhan Mantri Mudra Yojana) करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे। इसमें आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर आदि जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें- कौन सी स्कीम में मिलता है ज्यादा ब्याज, पीपीएफ, केवीपी या सुकन्या समृद्धि, जानें डिटेल में
Pradhan Mantri Mudra Yojana में कैसे करें आवेदन
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर स्कीम्स ऑप्शन को चुनकर ‘बिजनेस एक्टिविटी लोन’ सेक्शन में जाना होगा।
- यहां पर जाने पर योजना से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- अपनी पात्रता को चेक करने के लिए ‘चेक एलिजिबिलिटी’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- पात्रता का पता लगने के बाद ‘रजिस्टर्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करके खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसकी मदद से लॉगिन करके योजना में आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Bajaj Room Heater 2000 Watt: हाड़ कपाऊ ठंड को तुरंत छूमंतर कर देंगे ये सस्ते रूम हीटर, गर्मी में भी काम आएंगे
Airtel यूजर्स हैं तो न खरीदें Redmi A4 5G स्मार्टफोन, पीछे की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे!