Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana: कैसे ले सकेंगे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का फायदा, डिटेल में जानें

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana । Image Source: Google

केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना को खासतौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू किया गया है।

इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को पेंशन दी जाएगी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) को 15 फरवरी को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत 15000 रुपये महीना कमाने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन दी जाएगी।

एक तरह से कहा जाए तो इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए हर महीने पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। असंगठित क्षेत्रों के कामगारों में ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले और भट्टा कर्मकार आदि को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है?

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana
Image Source: Google

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) के तहत लोगों को 60 साल के बाद 3000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसमें उम्र सीमा 18 साल से 40 साल तक रखी गई है। इसमें कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। वहीं कुछ लोगों इसमें शामिल नहीं किया गया है जैसे- सरकारी कर्मचारी, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), नेशनल पेंशन स्किम (NPS) और राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य आदि। इसके आलावा आयकर दाता भी इसमें शामिल नहीं किए गए हैं।

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का उद्देशय

जाहिर है कि सभी को बुढ़ापे में पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में असंगठित क्षेत्र के कामगार बुढ़ापे में पैसों की जरूरत को पूरा कैसे करेंगे। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार ऐसे लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था करने का काम किया है।

ताकि बुढ़ापे में उन्हें पैसों को लेकर कोई दिक्कत न हो और आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें। सरकार असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में 3000 रुपये की पेंशन देगी, जिससे कि ऐसे लोग आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ कैसे मिलेगा

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 साल के बुजुर्गों को 3000 महीना पेंशन दिया जाएगा। इस योजना के तहत पहले लाभार्थी को हर महीने पैसा जमा करना होता है। वैसे जितना लाभार्थी योजना में पैसा जमा करता है और उतना ही पैसा सरकार जमा करती है।

जैसे कि अगर लाभार्थी 100 रुपये जमा करता है तो 100 रुपये सरकार भी जमा करती है। इसमें 60 साल की उम्र तक निवेश करना होता है। 60 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन के रूप में मिलने लगते हैं।

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लिए पात्रता

  1. लाभार्थी असंगठित क्षेत्रो का मजदूर होना चाहिए।
  2. लाभार्थी की मासिक आय 15000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  3. लाभार्थी की उम्र 18 साल से 40 साल तक होनी चाहिए।
  4. लाभार्थी टैक्स का भुगतान न करता हो।
  5. आवेदक EPFO, NPS और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  6. आवेदक के पास मोबाइल फोन, आधार संख्या (Aadhaar Card) आदि होना चाहिए।
  7. आवेदक के पास बचत खाता होना चाहिए।

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana के लाभ

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 साल की उम्र में 3000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते हैं।
  • पति लाभार्थी की मौत होने के बाद पत्नी को आधी पेंशन 1500 रुपये आजीवन मिलती रहेगी।
  • मजदूरों को बुढ़ापे में पैसों की किल्लत से नहीं गुजरना पड़ेगा।

किसे नहीं मिलेगा और किसे नहीं मिलेगा Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana
Image Source: Google

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन खेतिहर मजदूर, मछुआरे, पशुपालक, ईट भट्टा और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करने वाले, निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में काम करने वाले, चमड़े के कारीगर, बुनकर, सफाई कर्मी, घरेलू कामगार, सब्जी तथा फल विक्रेता और प्रवासी मजदूर आदि को मिलेगा। वहीं संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति, कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य, राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य, राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य और आयकर का भुगतान करने वाले लोगों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता पासबुक, पता, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।

इसे भी पढ़ें- PM Jan Arogya Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पात्रता, लाभ और आवेदन का तरीका

कैसे करें Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana में आवेदन

  1. इस योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाएं।
  2. अपने डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर को ले जाना जरूरी है।
  3. जनसेवा केंद्र का कर्मचारी आपका आवेदन कर देगा।
  4. आवेदन होने के बाद आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आ सके।
  5. आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन का कार्ड भी दे दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana Update: एमपी की महिलाओं की मौज! खाते में आने लगे हैं योजना के पैसे, ऐसे चेक करें जल्दी

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक के असंगठित क्षेत्र के मजदूर आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ लेने वाले की मासिक आया 15 हजार रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने वाले को किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ न मिलता हो।
  • इस योजना के तहत 3000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 60 साल की उम्र में पेंशन दी जाएगी।
  • टैक्स का भुगतान करने वाले योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • इस योजना में तिमाही, छमाही और सालाना जमा कर सकेंगे।

FAQ: Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

[rank_math_rich_snippet id=”s-41e3e8d4-b35e-4ddf-a7b4-e2582eb70e93″]