Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 के तहत ऐसे लें फ्री गैस कनेक्शन

PM Ujjwala Yojana 2.0
PM Ujjwala Yojana 2.0 । Image Source: Google

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0: महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने और गरीबी को दूर करने के लिए सरकार कई तरह के काम करती है। जैसे कि सरकार महिलाओं के लिए नई-नई योजनाएं चलाती रहती है। जैसे कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) चला रही है। इस योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों और बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन देती है।

वैसे अभी फिलहाल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0) को शुरू किया गया है। इसके तहत महिलाओं को 75 लाख फ्री एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सरकार ने यह लक्ष्य 3 साल यानी 2026 तक रखेगी।

2025 Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0

PM Ujjwala Yojana 2.0
Image Source: Google

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम उज्ज्वला योजना को 1 मई 2016 को शुरू किया गया। इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस कुनेक्शन देने के साथ रीफिलिंग भी फ्री देगी। सरकार महिलाओं को फ्री गैस चूल्हा और सिलेंडर मुहैया कराती है। आंकड़ों के मुताबिक सरकार द्वारा अबतक 9 करोड़ 60 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। लाभार्थियों को 1 साल में 12 गैस सिलेंडर मुहैया कराए जाते हैं। 12 गैस सिलेंडर वो भी भारी कटौती के साथ सस्ते में उपलब्ध कराए जाते हैं।

दरअसल सरकार का मानना था कि गांव में महिलाएं चूल्हे में गोबर के उपलों और लकड़ी से खाना बनाती हैं और ऐसे में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्यांए ही नहीं बल्कि उन्हें और भी कई समस्याएं होती हैं। महिलाएं धुंए की वजह से बीमार रहती हैं। ऐसे में सरकार ने उन्हें स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना चाह, जिसके लिए पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की।

केंद्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवार की महिलाओं को सब्सिडी पर रसोई गैस सिलेंडर देने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने इस योजना की अवधि को 1 साल के लिए और बढ़ा दिया है। अब लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक फ्री सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 1 साल तक 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के साथ 12 एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 का उद्देशय

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू करने का उद्देशय महिलाओं को स्वच्छ ईंधन के साथ खाना बनाना है। जाहिर है कि महिलाएं लकड़ी और गोबर के उपलों से खाना बनाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। ताकि गरीब और निम्न आय वर्ग महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ मिल सके। सरकार ने पहले इसे शुरू किया था, इसके बाद इस योजना में सफलता मिली, जिसके बाद इसका दूसरा चरण शुरू किया गया।

PM Ujjwala Yojana 2.0 पात्रता

  1. पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 का लाभ लेने वाली महिलाओं की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  2. आवेदन करने वाली महिला के पास बीपीएल कार्ड यानी महिला गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवार से होनी चाहिए।
  3. आवेदन करने वाली महिला के पास पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

किन-किन लोगो को मिलेगा Ujjwala Yojana 2.0 का लाभ?

PM Ujjwala Yojana 2.0
Image Source: Google
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पपने वाले लोगों को।
  • अति पिछड़ा वर्ग (OBC) परिवार की महिला को योजना का लाभ मिलेगा।
  • अनुसूचित जाति के परिवार की महिला को योजना का लाभ मिलेगा।
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) की लाभार्थी महिला को योजना का लाभ मिलेगा।
  • वनवासी समुदाय की महिला को योजना का लाभ मिलेगा।
  • एसईसीसी परिवार की महिला को योजना का लाभ मिलेगा।
  • चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां से संबध रखने वाली महिला को योजना का लाभ मिलेगा।
  • वो परिवार जो गरीब परिवार की श्रेणी में आते हैं।
  • ऐसे परिवार की महिला जो द्वीप समूह और नदी द्वीप समूह में रहती है उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।

PM Ujjwala Yojana 2.0 में आवेदन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर जैसे जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।

इसे भी पढ़ें: Free Silai Machine Yojana 2025 की पात्रता और आवेदन का तरीका

कैसे करेंPradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में आवेदन?

PM Ujjwala Yojana 2.0
Image Source: Google
  1. पीएम उज्ज्वला योजना 2.0 में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकता है। आप इसमें ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  2. सबसे पहले आपको नजदीक गैस एजेंसी जाकर या उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएम उज्ज्वला योजना का आवेदन फॉर्म ले सकते हैं।
  3. जब आप आधिकारिक वेबसाइट https://pmuy.gov.in/ के होम पेज पर पहुंचेगे तो आपको आवेदन फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा।
  4. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
  5. आवेदन फॉर्म में सारी जरूरी जानकारी दर्ज कर दें।
  6. आवेदन फॉर्म भरने के साथ उसमे सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटैच कर दें।
  7. इसके बाद आवेदन फॉर्म और सारे दस्तावेज को नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा कर दें।
  8. आवेदन फॉर्म को वेरिफाई करने के बाद एलपीजी गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का इस तरह उठाए लाभ

बिना एलपीजी सेंटर जाए Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 में ऑनलाइन आवेदन करें

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर पहुंचकर ‘अप्लाई फॉर PMUY कनेक्शन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिसमे कई सारे ऑप्शन होंगे।
  • इन ऑप्शन में अलग-अलग गैस कंपनियों के सिलेंडर पाने की लिंक होगी।
  • आप जिस कंपनी का सिलेंडर पाना चाहते हैं, उसके बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपका नाम, डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, मोबाइल नंबर, पता, पिन कोड आदि डिटेल मांगी जाएगी।
  • अब सारी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद अप्लाई केबटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखFree Silai Machine Yojana 2025 की पात्रता और आवेदन का तरीका
अगला लेखPradhan Mantri Free Solar Panel Yojana में आवेदन का तरीका
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।