कुंभ मेले के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

railway special trains for kumbh
railway special trains for kumbh । Image Source: Google

रेलवे ने 2025 के कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जिससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा हो सके। यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि मैसूर से लखनऊ और टुंडला के लिए विशेष कुंभ मेला ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन इटारसी से होकर गुजरेंगी।

मैसूर-लखनऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

रेलवे द्वारा घोषित गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-लखनऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 07:30 बजे मैसूर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 08:00 बजे मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पहुंचेगी और तीसरे दिन शाम 04:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन?

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन मंड्या, केंगेरी, बेंगलुरु, यशवंतपुर, पुणे, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में कितने डिब्बे होंगे?

मैसूर-लखनऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें 08 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के डिब्बे, 10 सामान्य श्रेणी (जनरल) के डिब्बे और 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3rd) का डिब्बा शामिल होगा।

इसे भी पढ़ें- उज्जैन के इस हेरिटेज होटल कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, साथ ही AI का अनोखा जादू दिखेगा, CM करेंगे उद्घाटन

मैसूर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने कुंभ मेले के यात्रियों के लिए एक और विशेष ट्रेन की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 06217/06218 मैसूर-टुंडला-मैसूर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करेगी।

ट्रेन संख्या 06217 (मैसूर से टुंडला)

यह ट्रेन 17 फरवरी 2025 (सोमवार) को रात 21:40 बजे मैसूर से प्रस्थान करेगी। 19 फरवरी को दोपहर 13:10 बजे इटारसी पहुंचेगी और 20 फरवरी को सुबह 09:30 बजे टुंडला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें- एमपी में लोग बदल रहे हैं धर्म, बच्चों का नाम ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार, पर धर्म हिंदू ही, जानें पूरा मामला

ट्रेन संख्या 06218 (टुंडला से मैसूर)

वापसी में यह ट्रेन 21 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11:30 बजे टुंडला से प्रस्थान करेगी। उसी दिन रात 20:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद, तीसरे दिन रात 22:00 बजे मैसूर पहुंचेगी।

कौन-कौन से स्टेशन होंगे मार्ग में?

यह ट्रेन भी कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी, जिनमें मंड्या, बेंगलुरु, यशवंतपुर, पुणे, भुसावल, इटारसी, प्रयागराज और इटावा शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- UPSC Civil Services Exam 2025: आवेदन प्रक्रिया में हुआ बदलाव, जानिए कौन-कौन सी जानकारी बदलेगी

इस ट्रेन में कितने डिब्बे होंगे?

मैसूर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में कुल 17 डिब्बे होंगे, जिनमें 10 शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के, 02 सामान्य श्रेणी (जनरल) और 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3rd) के कोच होंगे।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के सही समय, ठहराव और अन्य विवरणों की जानकारी के लिए NTES/139 सेवा का उपयोग करें। इसके अलावा www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाकर या NTES ऐप डाउनलोड करके भी ट्रेन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखउज्जैन के इस हेरिटेज होटल कर सकेंगे महाकाल के दर्शन, साथ ही AI का अनोखा जादू दिखेगा, CM करेंगे उद्घाटन
अगला लेख17 फरवरी से बदल रहे FASTag नियम, नहीं माने तो होगी बड़ी परेशानी, दोगुना खर्चा होगा
Aadhya
मेरा नाम आध्या है और पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए काफी समय बीत चुका है। अभी मुझे नेशनल खबरें, ट्रेंडिंग खबरें और सरकारी योजनाओं पर लिखने का काफी अनुभव है। इसके आलावा भी कई अन्य बीट्स पर ख़बरें लिखने का अनुभव है। कई अन्य संस्थाओं में सेवा देने के बाद अब ध्रुववानी न्यूज पर सेवा दे रही हूं। मेरा काम निष्पक्ष होकर ख़बरों को लिखना है और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने हर संभव प्रयास करती हूं।