Raksha Bandhan 2024: राखी बांधते समय थाली में किन चीजों को रखना जरूरी, इससे भाई का बढ़ेगा सौभाग्य

Raksha Bandhan 2024: बस कुछ दिन और रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्यौहार आने वाला है, जिसे राखी भी कहा जाता है। भारत जैसे देश में राखी का बहुत महत्त्व है। इस त्यौहार को भाई-बहन के बीच के प्रेम का प्रतीक माना जाता है।

रक्षाबंधन शब्द का मतलब निकाला जाए तो इसका मतलब है सुरक्षा का बंधन। धार्मिक मान्यताओं का तो मानना है कि रक्षाबंधन के दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। इसके बदले बहनें अपने भाई से रक्षा करने की अपेक्षा रखती हैं। आइए आपको रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) से जुड़ी जरूरी जानकारी बताते हैं।

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन की थाली में रखें ये चीजें

जब भी बहन अपने भाई को राखी बांधने जाएं तो रक्षाबंधन की थाली में रोली, अक्षत, हल्दी, नारियल, राखी, दीपक, मिठाई या कुछ अन्य मीठा जरूर रखें। मान्यता है कि इसके बिना सब अधूरा है। एक तरह से कहा जाए तो पूजा की थाली में इन चीजों का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि ऐसा करना पूजा के लिए बहुत जरूरी है। मान्यता यह भी है कि इन चीजों से समृद्धि और शुभता होती है। इनसे भाई की जिंदगी में सौभाग्य और खुशहाली आती है।

इसे भी पढ़ें- 579 Km रेंज के साथ ओला ने लॉन्च कर दी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज ‘Ola Roadster’, देखें खूबियां और कीमत

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat: रक्षाबंधन को लेकर शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024 । Image Source: Google

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त करें तो हिंदू पंचांग में दी गई जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सावन महीने के  शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 19 अगस्त को रात 03 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। इसके बाद 19 अगस्त रात 03 बजकर 43 मिनट पर सावन पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Best LIC Policy: 200 रुपये का निवेश, बाद में मिलेगा 28 लाख का फंड

कहा जाए तो 19 अगस्त को रक्षाबंधन खत्म हो जाएगा। वहीं बहनों को जानकारी के लिए बता दें कि इसी दिन भद्रा भी रहेगा। ऐसे में बहनें समय रहते अपने भाई को राखी बांध दें। वहीं बताई गई चीजों को थाली में शामिल करना समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इनसे भाई की जिंदगी में सौभाग्य और खुशहाली भी आती है।