Ration Card: बड़ी खुशखबरी! E-KYC करवाने के लिए समय बढ़ा, राशन कार्ड धारक इस तारीख तक करवा सकेंगे ये काम

ration card holders E-KYC date extended
ration card holders E-KYC । Image Source: Google

Ration Card E KYC Update: कोरोना के समय लोगों की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई थी, जिसके बाद कई लोगों को तो दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही थी। इसी को देखते हुए सरकार ने फ्री राशन देने की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत फ्री गेंहू-चावल देकर लोगों का पेट भरा गया। इसके बाद करोड़ों लोगों को फ्री राशन फायदा मिलने लगा। पर कुछ समय बाद सामने आया कि कुछ लोग अपात्र होकर भी फ्री राशन का फायदा उठा रहे हैं।

जब अपात्र लोगों के बारे में पता चला तो सरकार ने राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को ई-केवाईसी कराने के लिए कहा था। खाद्य एवं रसद विभाग ने कोटेदारों को आदेश दिया था कि राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी जाए। फिर एक समय सीमा तक राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की गई।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों की किस्मत चमकी! सरकार इस तारीख को खाते में एकसाथ भेजेगी 6000 रुपये!

अभी जानकारी सामने आ रही है कि लाखों राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) की अभी तक ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है। इसके बाद आपूर्ति विभाग ने सारे कोटेदारों को ई-केवाईसी का काम पूरा करने के लिए निर्देश दिया है। कोटेदारों से वृद्धों, दिव्यांगों के घर में जाकर ई-केवाईसी करने का आदेश दिया है। अब विभाग ने ई-केवाईसी की समय सीमा बढ़ाकर फरवरी तक कर दी है। वहीं इसके पहले यह दिसंबर तक थी।

Ration Card: कैसे होती है ई-केवाईसी

सरकार का ई-केवाईसी करने का मकसद राशनकार्ड धारकों (Ration Card Holders) का सत्यापन करना था। इस प्रक्रिया को इस साल जून में शुरू किया था। जिन लोगों के राशन कार्ड में नाम है उन्हें कोटेदारों के पास जाकर ई-पोश मशीन पर अंगूठे और उंगलियों का प्रिंट देना होगा। अब जो लोग ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: देश में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें अपने शहर की कीमत

जिलापूर्ति अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी को लेकर लापरवाही कर रहे हैं। ऐसे में राशन कार्ड धारकों से निवेदन किया गया है कि वो कोटेदारों के पास जाकर ई-केवाईसी करवा लें। बताया जा रहा है कि राशन बांटने के साथ ई-केवाईसी प्रक्रिया भी चलती रहेगी।

इसे भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: शादियों के समय अच्छी खबर! सोने-चांदी के दाम गिरे धड़ाम, जल्दी देखें नई कीमत

सबका दम निकाल देगी जबरदस्त माइलेज वाली बाइक Bajaj Platina 125, 70 के माइलेज के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स और लुक

PMKVY 4.0: 12वीं पास बेरोजगार युवाओं की तो निकल पड़ी! 8000 रुपये के साथ मिलेगा बढ़िया रोजगार का मौका, देखें डिटेल

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel