Ration Card: राशन कार्डधारक ध्यान दें, सरकार का यह नया नियम आया, ऐसे लोग बड़े नुकसान को झेलेंगे

Ration Card Update: राशन कार्डधारकों के लिए यह जरूरी खबर है। अगर उन्हें राशन लेना है तो इस खबर को पूरा पढ़ना होगा। दरअसल राशन को लेकर कुछ नए अपडेट आए हैं, जिनके बारे में राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) को जानकारी होनी चाहिए। वरना उन्हें कभी राशन नहीं मिलेगा।

नए नियम के अनुसार, अब राशन की दुकान से हर महीने की आखिरी तारीख को राशन लेना जरूरी होगा। केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के माध्यम से रसद विभाग को निर्देश दिए गए हैं। निर्देश देते हुए केंद्र सरकार ने महीने की आखिरी तारीख को राशन बाटनें का नियम लागू किया जाएगा।

वहीं नियम के अनुसार, अगर राशन कार्डधारक (Ration Card Holder) 30 या 31 तारीख तक अपना राशन नहीं लेते हैं तो उसका राशन छोड़ दिया जाएगा। सीधे तौर पर कहें तो अगर अंतिम तारीख तक उपभोक्ता राशन नहीं लेता है तो उसे राशन नहीं दिया जाएगा। यही नहीं दूसरे महीने में भी पहले महीने का राशन नहीं दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Toll Tax Update: फास्ट टैग का जमाना गया, अब GNSS सिस्टम करेगा काम, देखें क्या है यह तरीका

जानें निर्देश के बारे में

Ration Card Update
Ration Card Update । Image Source: Google

केंद्र सरकार की तरफ से जैसे ही आदेश आया वैसे ही झुंझुनूं जिला आपूर्ति अधिकारी की तरफ से राशन डीलरों को महीने की आखिरी तक राशन बाटनें का आदेश दिया है। इसकी वजह से राशन बाटनें पर रोक लग पाएगी और व्यवस्था में सुधार आएगा।

अब राशन की दुकानों पर हर महीने की आखिरी तारीख को राशन मिलता रहेगा। वहीं राशन डीलरों को राशन की दुकानों को हर दिन खोलना पड़ेगा।

जिला रसद अधिकारी का कहना है कि नए नियम को लेकर सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके आलावा जो भी प्रोसेस है उसे शुरू किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- टेस्टिंग में दिखी KTM 390 Adventure Enduro, आकर्षक डिजाइन के साथ मिलेंगी बढ़िया खूबियां

वहीं इस नियम को बनाने का मकसद पूरा और सही तरीके से राशन को बांटना है। इससे राशन वितरण बिल्कुल साफ सुथरा हो और उसमें को गड़बड़ी न हो। अब लोगों को समय पाए राशन लेना होगा ताकि उनका राशन किसी भी तरह से छूट न जाए।