Aadhar Card: UIDAI ने बनाए हैं 4 तरह के आधार कार्ड, देखें कैसा है आपके पास?

Aadhar Card: आधार कार्ड भारत में बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। आज के समय में कई तरह के काम के लिए आधार की जरूरत पड़ती है। मौजूदा समय में बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी का आधार कार्ड बना होता है। वैसे क्या आपको पता है कि आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की तरफ से 4 तरह के आधार कार्ड बनाए गए हैं। आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि इनके अलग-अलग फायदे होते हैं। चलिए हम आपको ठीक से बताते हैं।

आधार लेटर (Aadhaar Letter)

एक पेपर का लेमिनेटेड लेटर जैसा होता है।  इसमें जारी करने की तारीख और क्यूआर कोड होता है। इसी वजह से इसे आधार लेटर कहते हैं। यह पोस्ट ऑफिस के जरिए घर भेजा जाता है इसके लिए कोई फीस नहीं लगती है। अगर असली वाला आधार कार्ड खो जाए तो आप नया मंगा सकते हैं।

ई-आधार (eAadhaar)

एक इलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड होता है, जिसे ई-आधार कहते हैं। इसमें पासवर्ड की सुरक्षा होती है। इसमें यूआईडीएआई द्वारा डिजिटली हस्ताक्षर होते हैं। इसमें सुरक्षित क्यूआर कोड होता है, जिससे ऑफलाइन वेरिफिकेशन किया जा सकता है। इसे यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, जिसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। यह वैसे ही काम करता है, जैसे की आधार की फिजिकल कॉपी।

Solar Panel: सरकारी खर्चे पर घर की छत पर लगवाएं सोलर पैनल, 25 साल तक बिजली का पैसा बचेगा, देखें प्रोसेस

PVC आधार कार्ड (Aadhaar PVC Card)

PVC आधार कार्ड प्लास्टिक का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के जैसे होता है। इसमें डिजिटल क्यूआर कोड (Digital QR Code) और एक फोटो दिया रहता है। आप इस आधार कार्ड को uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in पर जाकर आधार संख्या, वर्चुअल आईडी, या नामांकन आईडी का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

RBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर लिया बड़ा एक्शन, लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

एम आधार (mAadhaar)

एम आधार एक आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन (mAadhaar Mobile App) है। इसकी देख-रेख UIDAI ही करता है। यह एक तरह से ऐसी जगह जहां पर आधार रिकॉर्ड को रखा जाता है। इसमें भी ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए एक सुरक्षित क्यूआर कोड दिया रहता है। इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे भी वैध आईडी के रूप में माना जाता है।

महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा
महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा