Realme ने बताया कब होगा Narzo 70 Turbo 5G लॉन्च, मिलेंगी ये खास खूबियां

पॉपुलर ब्रांड रियलमी ने अपनी Narzo सीरीज को आधिकारिक तौर पर ला दिया है। इस सीरीज के तहत नए डिवाइस Realme NARZO 70 Turbo 5G को लॉन्च किया जाएगा। अभी हाल ही में डिवाइस का टीजर देखने को मिला, जिसमें कुछ जानकारी भी सामने आई। टीजर से ही पता चला कि डिवाइस  मोटरस्पोर्ट डिजाइन के साथ आ सकता है।

वहीं Realme NARZO 70 Turbo 5G स्मार्टफोन का कैमरा डिजाइन भी थोड़ा आकर्षक होगा। इसमें 12GB तक की रैम और 50MP का कैमरा और जबरदस्त बैटरी दी गई है। इसमें आकर्षक डिजाइन मिलता है। आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

भारत में लॉन्च होगा Realme NARZO 70 Turbo 5G डिवाइस

Realme Narzo 70 Turbo 5G
Realme Narzo 70 Turbo 5G । Image Source: Google

कंपनी ने डिवाइस का जो टीजर सामने आया है, उसके अनुसार रियलमी नजारो 70 टर्बो 5G में आकर्षक मोटरस्पोर्ट डिजाइन मिलता है। इसमें एडवांस टर्बो टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें प्रोसेसिंग स्पीड काफी अच्छी मिलती है, जिससे यूजर्स डिवाइस को काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि, कंपनी ने अभी डिवाइस की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में बताया गया है। हालांकि संभावना है कि डिवाइस को आने दिनों में मार्केट में आ सकता है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि फोन सिर्फ 7.6 मिमी पतले स्लीक डिजाइन और पॉवर पैक्ड परफॉरमेंस के साथ आएगा।

इसे भी पढ़ें- Most Powerful Scooter in India: स्टार्ट करते ही फर्राटा भरने लगते हैं ये पॉवरफुल स्कूटर, जानें इन सभी 5 स्कूटर्स की खूबियां

टीजर से पता चलता है कि डिवाइस येलो कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिला। फोन के बैक पैनल पर रियलमी ब्रांडिंग के साथ कर्व स्क्वायर कैमरा माड्यूल देखने को मिला। इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस की स्पीड और गेमिंग परफॉरमेंस काफी अच्छी बताई जा रही है।

Realme NARZO 70 Turbo 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

रियलमी नजारो 70 टर्बो 5G कई अच्छी खूबियों के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन चार स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल सकता है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इस डिवाइस को पर्पल, येलो और ग्रीन तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Google से सर्च करके ये बातें जानने की कोशिश की, तो सीधे जेल जाओगे

फोटोग्राफी के लिए रियलमी नजारो 70 टर्बो 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 12.6MP का कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए EIS के साथ 4MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि डिवाइस में लॉन्च के समय 8MP का कैमरा मिल सकता है।