रेनो ने लॉन्च कर दी Heritage Spirit Scrambler इलेक्ट्रिक बाइक, 110 Km रेंज समेत मिलती हैं कई खास खूबियां, देखें कीमत

Heritage Spirit Scrambler Electric Bike
Heritage Spirit Scrambler Electric Bike । Image Source: Google

रेनो कंपनी की तरफ अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है, जिसका नाम Heritage Spirit Scrambler है। इस बाइक के सिमित यूनिट लाए जाएंगे। इस स्क्रैम्बलर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने इस हैंडमेड इलेक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है।

कैसे होगी Heritage Spirit Scrambler इलेक्ट्रिक बाइक?

कंपनी ने हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर को करीब दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड और 50 वर्जन आते हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक आकर्षक नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक में दिखती है। इस लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक में इंटीग्रेडेट LED DRLs और क छोटी LED हेडलाइट यूनिट दिए हैं।

इसके आलावा गोल मिरर, एक वाइड हैंडलबार और एक सिंगल-पीस रिब्ड डिजाइन असली लेदर सीट दिए हैं। इलेक्ट्रिक बाइक में ट्रेडिशन फ्यूल टैंक सेट किया गया है, जिसके नीचे बैटरी को लगाया गया है।

हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर इलेक्ट्रिक बाइक में 4.8 kWh का बैटरी पैक लगाया गया है। साथ में  एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 10 bhp की अधिकतम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल फुल चार्ज में 110 किमी की रेंज मिलती है। स्टैंडर्ड हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर की टॉप स्पीड 99 किमी प्रति घंटा है। 50 वर्जन हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है।

रेनो की इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें सामने की तरफ USD टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप दिया है। इसमें 17-इंच के एल्यूमीनियम वायर-स्पोक व्हील्स भी दिए हैं। इसका वजन 137 किलोग्राम है।

इसे भी पढ़ें: Samsung 108MP Camera Smartphone: 108MP कैमरा क्वॉलिटी के साथ आने वाले Samsung फोन, DSLR भी इनके सामने फेल

Electric Motorcycle Spirit Scrambler की कीमत

रेनो हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर इलेक्ट्रिक बाइक 50 वर्जन की शुरूआती कीमत EUR 23,450 रखी गई है, जो लगभग 21.20 लाख रुपये होते हैं। वहीं  स्टैंडर्ड वर्जन की EUR 24,950 राखी गई है। इस वर्जन को चलाने के लिए A1 लाइसेंस या B196 कार ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखSamsung 108MP Camera Smartphone: 108MP कैमरा क्वॉलिटी के साथ आने वाले Samsung फोन, DSLR भी इनके सामने फेल
अगला लेखमाइलेज किंग हैं Bajaj की ये 5 बाइक, इस त्यौहार किफायती कीमत में खरीद लाएं, Mileage के सामने कोई नहीं टिकता
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।