Bank of India Recruitment 2024: बैंक में निकली बंपर पदों पर भर्ती, ना होगा कोई एग्जाम सीधे मिली नौकरी, देखें डिटेल

Bank of India Recruitment 2024

Bank of India Recruitment 2024: अगर आप बैंक की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-2 (MMGS-II) के तहत सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अब जिन उम्मीदवारों को इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना होगा तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

बैंक ने सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 15 पद निकाले हैं, जिनमें 7 अनारक्षित पद हैं और बाकी SC / ST / OBC / EWS उम्मीदवारों के लिए हैं। आवदेन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं। वहीं 3 अप्रैल तक आवेदन करने की अंतिम तिथि है। अब जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना हो तो वो ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BOI Officer Recruitment 2024

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके आलावा कम से कम तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स का  सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्र सीमा

बैंक के इन पदों पर भर्ती करने के लिए 1 फरवरी 2024 को 25 साल से कम और 35 साल से ज्यादा उम्र होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दे दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और/ या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर होगा।

सैलरी

बैंक के सिक्योरिटी ऑफिसर पदों पर चुने जाने के बाद 64820 से 93960 रुपये तक सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

इस तरह से करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आवदेन फॉर्म में जानकारी भरें।
  • फीस का आवेदन करके आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।