पॉपुलर बाइक बनाने वाली कंपनी Royal Enfield आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में लाने जा रही है। इसे EICMA 2024 इवेंट लॉन्च किया जाएगा। Royal Enfield Electric Bike एक अलग लुक के साथ काफी पावरफुल होने वाली है।
बता दें कि Royal Enfield Electric के अभी तक कई टीजर जारी हुए हैं। इन टीजर में बाइक के बारे में कुछ खूबियों के बारे में बताया गया है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक बाइक कुछ खास खासियतों के साथ आ सकती है।
कैसा होगा Royal Enfield Electric Bike का डिजाइन?
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक को स्प्लिट-क्रैडल फ्रेम में लाया जा सकता है। इसमें रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल देखने को मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड के दूसरे मॉडल की तरह इसकी इलेक्ट्रिक बाइक भी लोगों को पसंद आएगी।
Royal Enfield Electric Bike की खूबियां
Royal Enfield Electric में जबरदस्त खूबियां देखने को मिलेंगी। इसमें दमदार बैटरी पैक और पावरफुल मोटर दी गई है। इसके बैटरी को एक बार चार्ज करके 100 किमी की अनुमानित रेंज मिल सकती है।
इसमें हिमालयन 450 जैसी TFT स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसके आलावा गोल एलईडी हेडलैंप और मिरर, रोटरी-स्टाइल स्विच, एडजस्टेबल लीवर, हैंडलबार पर इंडिकेटर्स, एलॉय व्हील और टीयर-ड्रॉप आकार के पैनल आदि फीचर्स मिलेंगे।
कब होगी लॉन्च Royal Enfield Electric Bike?
Royal Enfield Electric को 4 नवंबर को पेश किया जा रहा है। वैसे संभावना है कि आधिकारिक लॉन्चिंग जनवरी 2025 भारत मोबिलिटी इवेंट 2025 में की जा सकती है।
क्या रखी जाएगी कीमत?
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो अभी सही कीमत के बारे में कुछ नहीं पता चला है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 2 से 4 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। Royal Enfield Electric Bike के मार्केट में आने से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हलचल होने वाली है।
देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड ने अपनी पेट्रोल बाइक के जरिए पहले मार्केट में भौकाल मचा रखा है। अब रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक भी आ रही है, जिसके जरिए कंपनी मार्केट में ग्राहकों को आकर्षित करेगी।