Royal Enfield लवर्स खुश हो जाइए! मार्केट में आने वाली हैं 3 जबरदस्त बाइक, देखकर दीवाने हो जाएंगे

Royal Enfield Goan Classic 350
Royal Enfield Goan Classic 350 । Image Source: Google

आज के समय रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। खासतौर पर युवाओं के बीच Royal Enfield की बाइक्स का काफी क्रेज है। लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को उनके आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन, बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस के लिए पसंद करते हैं। अगर आप रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक्स लवर्स हैं तो यह खबर आपके लिए ही है और इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए।

बता दें कि मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की 3 बाइक लॉन्च होने वाली हैं। ये तीनों बाइक्स आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन, बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस के साथ आएंगी। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Royal Enfield Goan Classic 350

रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी नई बाइक Royal Enfield Goan Classic 350 को लाने का प्लान कर रही है। कंपनी Goan Classic 350 बाइक को 23 नवंबर तक लॉन्च कर सकती है।

कीमत की बात करें तो Royal Enfield कंपनी की Classic 350 बाइक को 1.93 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत में लाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि  रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 की कीमत को 2 लाख रुपये से ज्यादा रखी जा सकती है।

रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 बाइक को शानदार कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। जाहिर है कि Royal Enfield Goan Classic 350 में 350 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन काफी दमदार परफॉरमेंस भी देने वाला है।

इसे भी पढ़ें- Pragati Scholarship Yojana: बेटियों की लगी लौटरी! सरकार पढ़ाई के लिए दे रही है 50 हजार रुपये, तुरंत करें आवेदन

Updated Royal Enfield Hunter 350

कंपनी Royal Enfield Hunter 350 की सफलता के बाद अब इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें पहले ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- ऑफिस जाने के लिए सस्ती और धांसू माइलेज वाली बाइक चाहिए, तो खरीद लाइए 72 का Mileage देने वाली Bajaj Platina 110

Royal Enfield Interceptor 650

कंपनी Royal Enfield Interceptor 650 की सफलता के बाद इसके फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। यानी रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक के साथ लोगों को और आकर्षित करने वाली है।

इसे भी पढ़ें- गदर मचाने आ गई है BMW M340i, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

मच्छर घर के अंदर क्या आसपास भी नहीं फटकेंगे, सिर्फ ये रामबाण उपाय आजमा लीजिए

मोदी सरकार ने आम लोगों को दिया खास तोहफा! अब 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी पर सबको मिलेगा घर

 

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel