Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड नए साल आते ही लॉन्च करेगी दो नई तगड़ी बाइक, देखें इनकी खूबियां

Royal Enfield Upcoming Bikes
Royal Enfield Upcoming Bikes । Image Source: Google

Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त बाइक्स मार्केट में मौजूद हैं। कंपनी साल 2025 के जनवरी महीने में दो मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये दो मॉडल क्लासिक 350 का ज्यादा पावरफुल वर्जन और स्क्रैम 440 है। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के बारे में बताता हूं।

Royal Enfield Upcoming Bikes 2025

रॉयल एनफील्ड की ये दोनों बाइक जनवरी में लॉन्च होंगी। इन दोनों बाइक का नाम Royal Enfield Classic 650 और Royal Enfield Scram 440 हैं। आइए आपको इन दोनों बाइक की खूबियों (Royal Enfield Upcoming Bikes) बारे में बताते हैं।

इसे भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder Price: आम लोगों की हुई मौज, 350 रुपये सस्ता मिल रहा है गैस सिलेंडर

Royal Enfield Classic 650

रॉयल एनफील्ड ने Classic 650 को आधिकारिक तौर पर यूके और यूरोपीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। पर इस बाइक को जनवरी में उपलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी जल्द ही इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। इसमें 648 cc पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 7,250 rpm पर 46.4 bhp की पावर और 5,650 rpm पर 52.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें- EPFO: करोड़ों कर्मचारियों की हुई मौज! सरकार के इस फैसले से होगा बंपर फायदा, जानें डिटेल में

रॉयल एनफील्ड की Classic 650 एक सिंगल सीटर बाइक है। इस बाइक को स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें 14.8-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक दिया है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में भी डिस्क ब्रेक मिलता है।

Royal Enfield Scram 440 

रॉयल एनफील्ड की Scram 440 को कुछ जरूरी अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। इसे ज्यादा पावरफुल इंजन और खास फीचर्स के साथ लाया जाएगा। हालांकि इसे अपनी पुराने फ्रेम पर ही लाया जाएगा। इसमें 443 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 6,250 rpm पर 25.4 bhp की पावर और 4,000rpm पर 34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है।

इसे भी पढ़ें- दमदार प्रोसेसर और कमाल की कैमरा क्वॉलिटी के साथ मार्केट में आ रही है Vivo V50 सीरीज, देखें सारी खूबियां

Aadhaar Card Update: जल्दी से अपडेट करवा लें आपने आधार कार्ड, इतने दिनों तक फ्री होगा ये काम

अगर किसी व्यक्ति में हैं ये 5 क्वॉलिटी, तो समाज में बढ़ेगी इज्जत

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel