आ रही है मारुति की पहले इलेक्ट्रिक कार eVX, रेंज 550 km, ग्राहक यहां से खरीद सकेंगे

Maruti electric car eVX

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक कार की चाह रखने वालों के लिए यह खबर जरूरी है। दरअसल बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ बाजार में एंट्री ले रही हैं। इसी बीच मारुती सुजुकी भी अपना हाथ आजमाने जा रही है। मारुती सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कार eVX को लॉन्च करने जा रही है। जानकारी दी जा रही है कि कंपनी यह इलेक्ट्रिक कार साल 2025 तक लाएगी।

बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश

बता दें कि मारुती सुजुकी की यह पहले ईवी (EV) है और दूसरी कंपनियों को टक्कर देने वाली है। मौजूदा समय में मारुती सुजुकी की मार्केट में नॉन एसयूवी सेगमेंट में 65 फीसदी हिस्सेदारी है। अब कंपनी की योजना है कि वह एसयूवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाए। इस समय कंपनी एसयूवी सेगमेंट में जिम्नी, फ्रोंक्स, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा जैसी कारों की बिक्री कर रही है।

मध्य प्रदेश सरकार का अहम फैसला, इतिहास की किताबों में होगा बदलाब, भारतीय नायक होंगे महान

NEXA के करेगी बिक्री

खबर के मुताबिक, मारुती सुजुकी अपनी मारुति eVX को NEXA के जरिए बेचेगी। एक तरह से कहें तो कंपनी NEXA आउटलेट के तहत इस कार को मार्केट में लाने वाली है। बता दें कि मारुती ने अपनी प्रीमियम कारों को बेचने के लिए साल 2015 में NEXA नाम से एक अलग शोरूम खोला था है, जो एक तरह का नेटवर्क है, जहां कंपनी कारों की बिक्री करती है। इस समय NEXA देश के  200 कस्बों और शहरों में है।

Google Search Tips: गलती से भी गूगल पर ये चीजें न करें सर्च, वरना आपके ऊपर लिया जाएगा बड़ा एक्शन

मारुती  eVX की खूबियां

मारुती सुजुकी में कई बेहतरीन खूबियां दी गई हैं। इसमें 60kwh की बैटरी देखने को मिल सकती है। बैटरी के साथ सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दोनों को जोड़ा जा सकता है। यह सिंगल चार्ज पर 550 किमी तक की रेंज ऑफर करती है। इस कार टेस्टिंग के समय देखा गया है। बताया जा रहा है कि मारुति eVX का मार्केट में अपकमिंग हुंडई क्रेटा बेस्ट EV, टाटा कर्व EV, होंडा एलीवेट EV और किया सेल्टोस EV समेत दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करेगी।