Indian Railways का नया नियम, अब यदि ट्रेन में किया ये काम, तो आपकी सीट दे दी जाएगी किसी अन्य यात्री को

Indian Railways दुनिया का एक बड़ा रेल नेटवर्क है। ऐसा माना जाता हैं कि ये विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बहुत ही कम कीमत में भोजन, पानी, सोने की सुविधा, शौचालय, AC समेत कई सारी सुविधाएं देता हैं। इसलिए लंबी दूरी के यात्रियों के लिए Indian Railways यात्रा करने के लिए यात्रियों की पहली पसंद हैं।

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए नए तकनीकी का प्रयोग करता रहता हैं। अब Indian Railways ने TTE को हैंडहेल्ड डिवाइस दी हैं। इस डिवाइस में TTE यात्रियों की उपस्थिति दर्ज करेगा। यदि ट्रेन चलने के 10 मिनट के भीतर यात्री अपने सीट में नहीं आते और उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं होती तो उस सीट किसी अन्य यात्री को यात्री को दे दी जाएगी।

Indian Railways में अब ट्रेन चलने के 10 मिनट के भीतर सीट में उपस्थित रहना होगा

Indian Railways ने अपने TTE को हैंडहेल्ड डिवाइस दी हैं। इस डिवाइस में TTE को यात्रियों की उपस्थिति दर्ज करनी होती है। यदि कोई यात्री ट्रेन चलने के 10 मिनट के भीतर अपने सीट में नहीं आते और उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं होती तो उस यात्री को ट्रेन में सफर नही कर रहा हैं ऐसा माना जाएगा और उसकी सीट RAC या वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को दे दी जाएगी।

पहले अगले 2 स्टेशन तक होता था इंतजार

पहले जब TTE द्वारा ये काम मैन्युअली किया जाता था तब TTE उस यात्री का अगले 2 स्टेशन तक करता था इंतजार उसके बाद उस यात्री को ट्रेन में सफर नहीं कर रहा हैं मानकर उसकी सीट RAC या वेटिंग लिस्ट वाले यात्री को दे दी जाती थीं।

पर अब यदि ट्रेन चलने के 10 मिनट के भीतर यदि यात्री अपने सीट पर नहीं पाया गया और TTE द्वारा उसकी उपस्थिति हैंडहेल्ड डिवाइस में दर्ज नहीं होती तो उसकी सीट किसी अन्य यात्री को दी जा सकती हैं।

ताजा समाचार: Google Pay ने शुरू की ये कमाल की सुविधा, बिना इंटरनेट के होगा UPI पेमेंट, जानें कैसे

Indian Railways में यात्रा करते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो जाना पड़ सकता हैं जेल