अगर नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है। दरअसल दिवाली आने से पहले ही फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट द्वारा सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 Series) पर काफी तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इसके जरिए इस सीरीज के Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे।
Samsung Galaxy S23 FE की बात करें तो यह बेहतरीन लुक वाला प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें गजब का डिस्प्ले, रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर और कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसी फोन को आप फ्लिपकर्ट के जरिए बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे। आइए Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 FE पर मिलने वाला ऑफर
Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को लेकर फ्लिपकार्ट पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को 84,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। पर फ्लिपकार्ट के ऑफर के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 FE के 256GB स्टोरेज पर 61 फीसदी तक कीमत कर दी गई है। इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फोन को महज 32,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे। एक तरह से ग्राहक को सीधे 52 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा।
डिस्काउंट के आलावा Samsung Galaxy S23 FE फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसदी का कैशबैक मिल जाएगा। वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत 20 हजार रुपये तक फायदा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में धमाका करने आई Hero Splendor 135, शानदार फीचर्स और नए लुक के साथ मिलेगा 59kmpl का तगड़ा माइलेज
Samsung Galaxy S23 FE में मिलने वाले फीचर्स
Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें Exynos 2200 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है।
इसे भी पढ़ें- 70 Kmpl का माइलेज देने हीरो की इस बाइक भारी कैश डिस्काउंट में खरीद लाएं, 1999 रुपये की EMI पर भी मिल रही
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP, 8MP और 12MP के तीन कैमरे शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए साथ में तगड़ी बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।