Samsung Galaxy S25 सीरीज, नाइट मोड और AI कैमरे से मिलेगा जादूई अनुभव

samsung galaxy s25 features
samsung galaxy s25 features । Image Source: Google

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S25 सीरीज को बाजार में पेश करते हुए S25, S25+ और S25 Ultra जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिया है। इन डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ा गया है। इनकी प्री-बुकिंग 23 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। नए AI फीचर्स से लैस यह सीरीज यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाएगी।

Samsung Galaxy S25: नाइट वीडियो मोड से कम रोशनी में शानदार वीडियो रिकॉर्ड

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में नाइट वीडियो मोड दिया गया है, जो AI आधारित है। इस फीचर की मदद से आप कम रोशनी में भी शानदार वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। डिटेल्स को बेहतर बनाते हुए नॉइस को कम करते हुए वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो रात के समय बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो कैप्चर करना पसंद करते हैं।

S25 सीरीज में Now Brief विजेट भी जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर जरूरी जानकारी जैसे शेड्यूल, लाइव क्रिकेट स्कोर, तापमान और अन्य डिटेल्स दिखाता है। इस विजेट के जरिए आप बिना फोन अनलॉक किए अपनी डेली एक्टिविटीज को मैनेज कर सकते हैं।

Find Photo फीचर से आसानी से ढूंढ सकते हैं फोटो

सैमसंग ने गैलेक्सी S25 सीरीज में नया Find Photo फीचर पेश किया है। यह फीचर गैलरी में फोटो ढूंढने के काम को बेहद आसान बना देता है। आपको बस वॉइस कमांड देनी होगी और आसानी से संबंधित फोटो तुरंत सर्च हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में बिजली चोरी पर शिकंजा, 808 केस दर्ज और लाखों की वसूली हुई

Pixel-स्टाइल ऑडियो इरेजर फीचर

इस सीरीज में Pixel-स्टाइल ऑडियो इरेजर फीचर भी दिया गया है, जो म्यूजिक, हवा और भीड़ जैसी आवाजों के स्तर को कंट्रोल करता है। आप इसे मैन्युअली एडजस्ट कर सकते हैं। यह फीचर वीडियो कॉल्स और रिकॉर्डिंग्स को बेहतर बनाने के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

इसे भी पढ़ें- भोपाल को मिला सबसे लंबा फ्लाईओवर, अब लोग 5 मिनट में तय करेंगे 3 किमी की दूरी

AI फीचर के साथ मिलेगा कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S25 का कैमरा AI से लैस है, जो ऑब्जेक्ट को पहचानकर फोटो की सेटिंग्स को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर देता है। चाहे वह खाना हो, जानवर हो या इंसान, यह फीचर हर परिस्थिति में बेहतरीन फोटो देता है।

इसमें टेक्स्ट अनुवाद का फीचर भी है, जिससे आप किसी भी लिखी हुई चीज की फोटो खींचकर उसका अनुवाद तुरंत कर सकते हैं। इसके अलावा कॉल या चैट के दौरान दूसरी भाषा को आपकी भाषा में ट्रांसलेट करने का भी ऑप्शन मौजूद है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel