सांप काट लें तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की

Snake Biting Guidelines

नई दिल्ली: हमारी दुनिया में अलग-अलग तरह के सांप मौजूद हैं, जिनमें कई तो बहुत जहरीले हैं। वैसे कई बार ऐसा होता है कि सांप काट लेता है और सही समय पर मेडिकल उपचार न मिलने की वजह से इंसान की जान चली जाती है। इसी को देखते हुए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले आयुष विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। गाइड लाइन में यह बताया गया है कि सांप काटने की स्थिति में लोगों के साथ क्या करना है और क्या नहीं करना चाहिए, जिससे कि मेडिकल मदद मिलने के साथ मरीजों को बचाया जा सके।

ताजा अपडेट- Bakri Palan: बकरी की ये नस्ल चमकाएगी आपकी किस्मत, होगा लाखों का मुनाफा

क्या करें सांप काटने पर

सांप के काटे व्यक्ति को आश्‍वस्‍त करें और शांत रखें।

धीरे-धीरे सांप से व्यक्ति को दूर करें।

जिस अंग में घाव हो उसे हिलाएं ना और स्थिर रखें।

अगर सांप काटने वाली जगह पर किसी तरह का आभूषण, घड़ी, अंगूठी या तंग कपड़ा हो तो उसे हटा दें।

मरीज को जल्द से जल्द स्‍ट्रेचर पर बाईं करवट में लिटाएं। पैर दाहिना ओर मुड़ा हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें।

ताजा अपडेट- Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, इस बार इन लोगों को भी मिलेगा फायदा

सांप काटने पर क्या नहीं करना चाहिए

सांप काटे व्यक्ति को घबराहट ना होने दें।

सांप पर हमला न करें या उसे मारने की गलती ना करें। अगर आप ऐसा करोगे तो सांप खुद को बचाने के लिए काट सकता है।

सांप के काटे घाव को ना काटें। घाव पर विषरोधी इंजेक्‍शन व दवाई भी मत लगाएं।

घाव को बढ़कर खून के बहाव को न रोकें।

मरीज को पीठ के बल ना लिटाएं। इससे हवा लेने में दिक्कत आ सकती है।

पारंपरिक तरीके से उपचार की कोशिश ना करें।