SBI Scheme: देश की बड़ी बैंक एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कई सारे ऑफर निकालते हैं। अभी SBI ने सुपरहिट FD स्कीम निकाली है, जो तगड़ी कमाई करने का मौका दे रही है। इस स्कीम के तहत 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए अलग-अलग मैच्योरिटी को लेकर पैसा जमा कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत अच्छा-खासा ब्याज दिया जा रहा है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि SBI में 10 लाख रुपये की FD कराने पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितनी कमाई होगी।
SBI Scheme में 1 साल के लिए 10 लाख FD पर
एसबीआई (SBI) की 1 साल की FD पर 6.80 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इसमें 1 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD कराने पर मैच्योरिटी पर 10,69,753 रुपये आपके पास होंगे। इसमें ब्याज से आपको 69,753 रुपये मिलेंगे।
SBI में 2 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD कराने पर ब्याज
SBI में 2 साल की FD पर 7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 2 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD कराने पर मैच्योरिटी पर 11,48,881 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज के तौर पर 1,48,881 रुपये मिलेंगे।
SBI में 3 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD कराने पर ब्याज
SBI में 3 साल की FD पर 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 3 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD कराने पर मैच्योरिटी पर 12,22,393 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज के तौर पर 2,22,393 रुपये मिलेंगे।
SBI में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD कराने पर ब्याज
SBI Scheme में 5 साल की FD पर 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है। 5 साल के लिए 10 लाख रुपये की FD कराने पर मैच्योरिटी पर 13,80,419 रुपये मिलेंगे। इसमें ब्याज के तौर पर 3,80,419 रुपये मिलेंगे।
सीनियर सिटीजन के लिए SBI की FD ब्याज दरें
SBI Scheme की तरफ सिनुतर सिटीजन को आम लोगों की तुलना में आधा फीसदी यानी 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के निवेश करने पर आधा फीसदी ब्याज मिलता है। एक तरह से कुल 1 फीसदी का फायदा हुआ है।
इसे भी पढ़ें- Traffic Rules: बाइक या स्कूटर चालाने वाले ध्यान दें, इन नियमों को पढ़ लें, वरना भारी जुर्माना लगेगा और लाइसेंस भी जाएगा
अगर सीनियर सिटीजन इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 14,49,948 रुपये मिलेंगे। SBI वीकेयर डिपॉजिट स्कीम का लाभ 31 मार्च 2024 तक ले सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसान ध्यान दें, जल्दी से इन कामों को पूरा करना जरूरी, तभी मिलेगी अगली किस्त
5 साल की FD पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के 1.5 लाख तक की छूट पा सकते हैं सकते हैं। हालांकि FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्स के दायरे में आता है।