गरीबों के बजट में आएगी पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ Kia की नई SUV, देखते ही दीवाने हो जाओगे!

Kia Syros SUV
Kia Syros SUV । Image Source: Google

किआ मोटर्स ने अपनी किआ सिरोस एसयूवी (Kia Syros SUV) को लाने के बारे में ऐलान किया है। कंपनी ने इसके फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी इसे किफायती बजट में लाएगी। हालांकि फीचर्स जो मिलेंगे वो एकदम प्रीमियम होंगे। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताता हूं।

Kia Syros SUV का डिजाइन

किआ सिरोस के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिसमें इसकी झलक देखने को मिली। इसके साथ ही डिजाइन के बारे में आंकलन लग गया। इसका लुक एकदम बॉक्सी मिलता है। इसमें बोनेट क्लैमशेल देखने को मिलता है। इसमें जो हेडलैंप और DRL दिए गए हैं, उनका साइज और डिजाइन किआ EV9 से प्रेरित हुआ लगता है। कार के पीछे की तरफ वर्टिकल डिजाइन के टेल लाइट दिए गए हैं।

इसकी फोटो देखकर कुछ चीजों के बारे में पता चला है। जैसे कि इसमें फ्रंट में LED DRLs, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, डुअल-टोन रूफ रेल्स, एलॉय व्हील और एक शार्क-फिन एंटीना देखने को मिलेंगे। इसमें पीछे की विंडशील्ड के दोनों साइड में LED लाइटिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नीचे बंपर पर टेललाइट देखने दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- PF खाताधारक जरुर जान लें EPFO का नियम! वरना होगा बड़ा नुकसान

कैसे है Kia Syros SUV का इंजन

किआ की इस नई SUV में सॉनेट जैसा इंजन मिलने की उम्मीद है। यानी कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल देखने को मिल सकता है। सारे इंजन के साथ MT और AT गियरबॉक्स ऑप्शन को जोड़ा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Ola ने 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज मिलगी 157 किमी, और भी कई खूबियां मिलेंगी

Kia Syros SUV में क्या मिलेंगे फीचर्स

किआ की इस नई एसयूवी में एकदम एडवांस टाइप के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें कनेक्टेड कार सिस्टम मिलेगा, जिससे वॉयस कंट्रोल की सुविधा मिल जाएगी। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट मिलेगी।

इसके आलावा ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, बोस ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके आलावा 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, AC वेंट, सेंटर आर्मरेस्ट, सीट बैक पॉकेट और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- SBI की इस खास स्कीम में पैसा जमा करें, हर महीने होगी एक तगड़ी इनकम का जुगाड़

1 लाख वाले फोन जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ HMD का नया स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा

किसे मिलेगा 450 रुपये में LPG सिलेंडर, यहां जानें पूरी जानकारी

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखPF खाताधारक जरुर जान लें EPFO का नियम! वरना होगा बड़ा नुकसान
अगला लेखइन कर्मचारियों की लगी लॉटरी, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।