SIP: रोजाना सिर्फ 100 रुपये की बचत और बन जाएंगे करोड़पति, देखें पूरा फॉर्मूला

अगर आप भविष्य के लिए करोड़ों रुपये जमा करना चाहते हैं तो आपके लिए कई सारे ऑप्शन हैं। जी हां आपने सही सुना है। मार्केट में ऐसे कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है, जो आपको बड़ा फंड तैयार करने में मदद करते हैं। हालांकि आप मार्केट रिस्क से बचना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

आप म्यूच्यूअल फंड की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में रोजाना 100 रुपये जमा करके करोड़पति बन सकते हैं। ये ऑप्शन आपको आसानी से करोड़ो रुपये जमा करने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव होगा।

म्यूचुअल फंड की एसआईपी (SIP) में 12 फीसदी तक ब्याज दिया जाता है। यानी आप जो भी एसआईपी में निवेश करेंगे उसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। अगर आपको एसआईपी के जरिए करोड़ों रुपये जमा करने हैं तो आपको रोजाना 100 रुपये जमा करने होंगे। वैसे ये भी ध्यान देने वाली बात है कि रिटर्न की दर में बदलाव हो सकता है। यानी रिटर्न की दर ज्यादा भी हो सकती है या कम भी हो सकती है।

करोड़ों कैसे बनेंगे

SIP Investment
SIP Investment । Image Source: Google

अब देखिए कि रोजाना 100 रुपये बचाते हैं तो महीने के हिसाब से ये 3000 रुपये हो जाएंगे। इन 3000 रुपये को म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश कर दें। इसमें 30 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो आप 30 साल में कुल 10,80,000 रुपये निवेश हो जाएंगे।

एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, एसआईपी में हर महीने 3000 रुपये निवेश करेंगे। अब ये 3000 रुपये 30 साल के लिए निवेश करते हैं तो कुल निवेश 10,80,000 रुपये हो जाएंगे। इसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। इसमें 95,09,741 का रिटर्न मिलता है तो कुल रकम 1,05,89,741 रुपये हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर ये नीला गोला क्या और कैसे करता है काम, जानकर हैरानी होगी!

जैसे कि आपको ऊपर बताया की आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं। इस तरीके से SIP में निवेश करने पर आप करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं। देखा जाए तो SIP एक बढ़िया ऑप्शन है। इस स्कीम में लंबे समय तक निवेश करने पर अच्छा-खासा फंड जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Pan Card Validity: कब तक वैलिड रहता है पैन कार्ड, 99% लोगों को नहीं पता होगा!

Disclaimer: इस लेख में हमने एसआईपी के बारे में बताया है। कैसे इसमें पैसा निवेश करके करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं। हालांकि एसआईपी में निवेश करने से पहले आपको फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करने पर आपको बिल्कुल सही जानकारी मि जाएगी।