नाम वापिसी के बाद ​स्थिति हुई साफ, जबलपुर और सीधी में लगेंगी दो ईवीएम मशीन

Parliyament Election 2024

लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम वापिसी भी हो चुकी है। नाम वापिसी के बाद प्रत्या​शियों की ​स्थिति साफ हो चुकी है। अन्य राज्यों के साथ मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। जिसके लिए 19 अप्रेल को वोट डाले जाएंगे। नाम वापिसी के बाद प्रत्या​शियों को सिंबल का वितरण कर दिया गया है। चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है।

पहले चरण में मध्य प्रदेश की सीधी, शहडौल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाडा एवं बालाघाट में मतदान होना है। जिसमें नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को नाम वापिसी का अंतिम दिन था। सीधी में तीन प्रत्या​शियों द्वारा नाम वापिस लेने पर अब प्रत्या​शियों की संख्या 17 रह गई है। वहीं शहडौल में किसी भी प्रत्या​शी ने अपना नाम वापिस नहीं लिया है। यहां प्रत्या​शियों की संख्या 10 है।

वहीं जवलपुर में 21 प्रत्या​शियों ने नामांकन दा​खिल किया था। दो प्रत्या​शियों ने अपना नाम वापिस ले लिया है। दो प्रत्या​शियों के नाम वापिस लेने के बाद अब प्रत्या​शियों की 19 रह गई है। जबकि मंडला में भी 2 प्रत्या​शियों ने अपना नाम वापिस लिया है। नाम वापिसी के बाद वहां प्रत्या​शियों की संख्या 14 हो गई है। वहीं छिंदवाडा में सबसे ज्यादा 8 प्रत्या​शियों ने नाम वापिस लिए है। नाम वापिसी के बाद यहां प्रत्या​शियों की संख्या 15 रह गई है।

ताजा खबर: Indian Railway: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए रेलवे ने दी सौगात, स्पेशल ट्रेन चलाने की कर दी घोषणा, जानिए समय और रुट

वहीं बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से 4 प्रत्या​शियों ने अपना नाम वापिस लिया है। यहां अब प्रत्या​शियों की संख्या 13 है। चुनाव आयोग के अनुसार एक ईवीएम में मात्र 16 प्रत्या​शियों के नाम आ सकते हैं। इस हिसाब से देंखे तो सीधी में 17 और जबलपुर में 19 प्रत्या​शियों के चलते प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो ईवीएम लगानी होंगी।

ताजा खबर: Parliyament Election 2024: 1500 से अ​​धिक मतदाताओं वाले बूथों पर बनेंगे सहायक बूथ, जानिए प्रदेश की कौन सी विधानसभा में कितने बनेंगे सहायक बूथ