काम की तलाश में 1910 किमी दूर जा रहा था शख्स, ​फिर हुआ कुछ ऐसा कि……….. लगानी पड रही जिला प्रशासन से गुहार

अपना एवं परिवार का भरण पोषण करने के लिए लोगों को अपना घर-द्धार छोडना पडता है। इसके लिए लोग सैकड़ों मील दूर सफर कर काम की तलाश करते हैं। गांव में या फिर गांव के पास भी लोगों को काम नहीं मिल रहा है। यहां तक कि जिला और प्रदेश स्तर पर भी काम नहीं मिलने पर दूसरे प्रदेशों की दौड लगानी पडती है। इस दौरान आए दिन होने वाले हादसे उन्हें एवं उनके परिवारों को जीवन भर का दर्द दे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।

बिहार के सिंगवाडा निवासी सूर्य नरायण अपनी पत्नी ललिता बाई के साथ रेल से सूरत जा रहा था। दरभंगा से सूरत तक की दूरी की बात करे तो 1910 किमी बैठती है। पत्नी के साथ काम की तलाश में 1910 किमी का सफर कर रहे सूर्य नरायण के साथ 718 किमी का सफर करने के बाद ही एक ऐसा वाक्या हो गया कि उसकी पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोग उसे ढ़ांढ़स तो बंधा रहे हैं लेकिन उसे वहां कोई अपना नहीं दिख रहा है। अब वो जिला प्रशासन ने अपनी मदद की गुहार लगा रही है।

ताजा खबर: अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा

दरअसल पूरा मामला ऐसा है कि बिहार के दरभंगा जंक्शन से अपनी पत्नी ललिता बाई के साथ सूर्य नारायण गुजरात के सूरत शहर में काम की तलाश में निकला था। ट्रेन मध्य प्रदेश के कटनी जंक्शन पर पहुंची तो थोडी देर के लिए रुक गई। इस दौरान सूर्य नरायण ट्रेन से उतरा और प्लेटफार्म पर लगे नल पर पानी पीने लगा। इसी दौरान अचानक ट्रेन चलने लगी।

दौडकर पकडने का प्रयास किया तो ट्रेन ने रफ्तार पकड ली। फिर वहां कुछ ऐसा हुआ कि सभी की चीख निकल गई। अब ललिता बाई अपने पति के शव को अपने तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन से एंबलैंस की व्यवस्था करने की मांग कर रही है।

ताजा खबर: Government Scheme: महिला किसानों की चमकेगी किस्मत, केंद्र सरकार ने शुरू की यह खास योजना