लोकसभा चुनाव के चलते बढ़ सकती है इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, जानिए पूरी खबर

Exam Date

वर्तमान में लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग ने तो अपने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। अब अन्य लोग चुनाव आयोग के अनुसार ही अपने कार्यक्रमों की तारीखें तय करने में लग गए हैं। घूमने जाने वाले लोग प्लान बना रहे हैं तो छात्र एवं छात्राओं को भी इससे परेशानी का सामना करना पडेगा। मध्य प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं। जिन्हें लोकसभा चुनाव के चलते बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

अंतिम वर्ष की चल रही है परीक्षा

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मौजूद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही है। जिसमें बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी के साथ अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं शुरु हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 5 मार्च से शुरु हो चुकी है लेकिन सीयूईटी परीक्षा के चलते अभी परीक्षाओं को रोका गया है। परीक्षाएं 10 मार्च से लेकर 31 मार्च तक रोकी गई है।

परीक्षा बढ़ाने को लेकर यह हो सकती है दलील

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा एवं गोपनीय विभाग की बैठक सोमवार को विश्वविद्यालय में होगी। बैठक के दौरान लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें तय होगा कि परीक्षा कार्यक्रम बदला जाएगा या फिर समान ही रहेगा। लोकसभा चुनावों को संपन्न कराने के लिए स्कूलों, कालेजों एवं महाविद्यालयों के ​शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं कई महाविद्यालयों को मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा। जिससे परीक्षाएं कराना संभव नहीं हो सकेगा।

ताजा खबर: इतने दिन बाद बंद हो जाएगा 100 रुपये का नोट, RBI ने कही ये बात!

सोमवार को होगा निर्णय

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशेष तिवारी ने कहा परीक्षा एवं गोपनीय विभाग की बैठक में परीक्षा कराने को विचार होगा। बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी एवं अन्य परीक्षाओं को मई के ​अंतिम सप्ताह में एवं बीए और बीएससी की परीक्षाओं को 2 जून को खत्म होना था। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रभावित होने वाली परीक्षाओं पर विचार होगा। संभवत: कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

ताजा खबर: Anganwadi Bharti: महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में निकली बंपर भर्ती, मिलेगी बंपर सैलरी, जानें डिटेल