Post Office scheme: थोड़ी बचत से और थोड़े समय में बनोगे लखपति, मालामाल करने वाली इस स्कीम में कब करेंगे निवेश

Post Office scheme or Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme
Post Office scheme । Image Source: Google

Post Office scheme: अगर आप आने वाले कल को लेकर चिंतित हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें देश में काफी सारी स्कीम चलाई जा रही हैं। जिसमें निवेश करके आप तगड़ा लाभ कमा सकते हैं। आपको बता दें देश की सरकारी सस्था पोस्ट ऑफिस के जरिए काफी सारी सरकारी स्कीम को संचालित किया जा रहा है। जिसमें निवेशकों को मैच्योरिटी पर तगड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है।

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम (Post Office scheme) आपको तगड़ा लाभ कमाने का मौका दे रही है। इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें मात्र 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं निवेशक की मौत होने पर सारा पैसा नॉमिनी को प्राप्त होगा, साथ में परिवार को बोनस भी प्राप्त होगा। इस लेख में हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के बारे में। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- गरीबों के लिए मार्केट में आ रही है सस्ती Royal Enfield 250, आकर्षक लुक के साथ मिलेगा शानदार परफॉरमेंस

इन नियमों का करना होगा पालन

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम (Post Office scheme) एक सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में 18 साल से लेकर 45 साल के लोग आसानी से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। ये पोस्ट ऑफिस की बेहद खास स्कीम है। इसमें मात्र 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है। इसके बाद मैच्योरिटी पर करीब 14 लाख रुपये प्राप्त करेंगे।

वहीं अगर आप मैच्योरिटी पर ज्यादा से ज्यादा पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निवेश और मैच्योरिटी पीरियड बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम (Post Office scheme) का लाभ उठाने के लिए पास की पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता ओपन करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 7000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus के धांसू स्मार्टफोन, iPhone की लगेगी वॉट!

मिलती हैं ये सारी सुविधाएं

अगर आप सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) में निवेश की शुरुआत करते हैं तो आपको 6, 9, और 12 साल होने पर निवेशकों को 20 फीसदी का सम-एश्योर्ड की सुविधा प्रॅाप्त होती है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की तरफ से 8 साल, 12 साल और 16 साल होने पर मनी बैक की भी सुविधा प्राप्त होती है। नियम के अनुसार, अगर कोई शख्स 25 साल की आयु में 20 साल की पॉलिसी लेता हैं तो उसको सिर्फ 95 रुपये का ही निवेश करना होगा।

इसे भी पढ़ें- एडवांस फीचर्स और 400 cc इंजन के साथ आ रही है Bajaj Avenger 400, आकर्षक लुक देख Royal Enfield को जाओगे!

थुलथुले और सींक जैसे दुबले-पतले शरीर को फौलाद बना देगा यह ड्राई फ्रूट, बादाम-अखरोट से भी है ज्यादा शक्तिशाली

PM Matru Vadana Yojana: गर्भवती महिलाओं को सरकार देती है 5000 रुपये, जल्दी से आप भी इस योजना में करें आवेदन

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel