आज के समय में भी फीचर फोन की डिमांड है। हालांकि अमूमन लोग स्मार्टफोन ही खरीदना चाहते हैं। अभी हाल ही में ब्लैकजोन मोबाइल्स की तरफ से 4G कनेक्टिविटी वाला नया फीचर फोन लॉन्च किया गया है। इस फोन काम नाम टॉरस 4G (Taurus 4G) है। इसमें काफी कुछ खास मिलता है।
Taurus 4G
टॉरस 4G स्मार्टफोन में सबसे खास यूट्यूब (YouTube) शॉर्ट का सपोर्ट मिलता है। यानी आप इसमें शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। इसके आलावा इस फीचर फोन में फोन डुअल जियो सिम सपोर्ट के साथ डुअल 4G VoLTE मिलती है। इसमें आप जियो, एयरटेल और वोडाफोन किसी भी कंपनी का सिम डाल सकते हैं।
टॉरस 4G फोन डिजाइन के मामले भी काफी अच्छा है। अगर किसी को नार्मल फोन देना हो तो ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसमें 2.4 QVGA ब्राइट डिस्प्ले दिया है। इसमें 3000 mAh की बड़ी बैटरी मिलता है, जिससे पावर बैकअप काफी अच्छा मिलता है। इसमें टॉरस 4Gen प्रोसेसर मिलता है।
इसे भी पढ़ें- SIP: रोजाना सिर्फ 100 रुपये की बचत और बन जाएंगे करोड़पति, देखें पूरा फॉर्मूला
फोन में 1 साल की वारंटी मिलती है। इसमें 2MP का कैमरा मिलता है और लगभग 9 भाषाओं का सपोर्ट करता है। इस फोन में 2000 नंबर को सेव किया जा सकता है। इसमें 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें ओपेरामिनी ब्राउजर को चलाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर ये नीला गोला क्या और कैसे करता है काम, जानकर हैरानी होगी!
इसमें साइलेंसिंग के लिए वन-टच म्यूट, वायरलेस FM, रिकॉर्डिंग, फ्लैश एलईडी टॉर्च और प्राइवेसी मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। Taurus 4G फोन को 1799 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
हाल ही में ब्लैकजोन मोबाइल्स की तरफ से 4G कनेक्टिविटी वाला नया फीचर फोन लॉन्च किया गया है, जिसका नाम टॉरस 4G है। यह फोन बड़े काम का हो सकता है। अगर परिवार में मां पिता स्मार्टफोन नहीं चला पाते हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये फीचर्स फोन बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। इस फोन में 4G कनेक्टिविटी मिलती है। यानी आप इसमें जियो, एयरटेल और वोडाफोन किसी भी टेलिकॉम कंपनी का सिम डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।