चैत्र नवरात्रि पर भारतीय रेलवे ने दिया मां विंध्यवासिनी के भक्तों को ​तोहफा, जानने के लिए पढिए पूरी खबर

9 अप्रेल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। चैत्र नवरात्रो में मातारानी के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमडता है। भकतों के सैलाब को देखते हुए मंदिर प्रबंधनों द्वारा विशेष तैयारियां की जाती हैं। वहीं भक्तों की सुविधा को देखते हुए परिवहन निगमों के साथ भारतीय रेलवे द्वारा भी विशेष सुविधाएं की जाती है। भारतीय रेलवे ने तो अभी से ही तैयारी करनी शुरु कर दी है।

विंध्याचल पर्वत पर माता विंध्यवासिनी का मंदिर है। मंदिर पर आम दिनों हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं। वहीं नवरात्रि के दिनों में तो यह संख्या लाखों में पहुंचती है। भक्तगण अपने वाहनों से आने के साथ ही पैदल यात्रा भी पूरी करते हैं। वहीं बस से या फिर रेलवे से भी यात्रा की जाती है। रेल से माता विंध्यवासिनी के दर्शनों के लिए अ​धिक संख्या में भक्तगण पहुचते हैं। इसी को लेकर रेलवे ने अहम घोषणा की है।

​चैत्र नवरात्रों में 9 अप्रेल से 20 अप्रेल तक चार विशेष ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई है। यह ट्रेेने दो मिनट तक ठहराव करेगी। इससे आसानी से यात्री रेल में चढ़ और उतर सकेंगे। वहीं रेलवे ने जहां चार ट्रेनों के विशेष ठहराव की घोषणा की है वहीं दो ट्रेनों में अतिरिक्त दो कोचों को जोडने के लिए कहा है। ऐसा करने पर मां के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी।

ताजा खबर: सीएम के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन, निजी स्कूलों के ​खिलाफ होने लगीं धडाधड एफआईआर

भारतीय रेल ने लोकमान्य टर्मिनल-पाटिलपुत्र एक्सप्रेस (12141/12142), गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 15646 एवं 15648
भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल (12335) के ठहराव की घोषणा की गई है। यह चार ट्रेनें 9 अप्रेल से 20 अप्रेल तक विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी।दिरअसल बिहार से अ​धिक संख्या में भक्त मां के दर्शनों के लिए आते हैं। इसीलिए बिहार की तरफ से आने वाली ट्रेनों का विशेष ठहराव किया गया है। चार ट्रेनों के ठहराव होने एवं दो ट्रेनों में कोचों की संख्या में बढोतरी होने से अ​धिक से अ​धिक संख्या में भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शनों को आराम से आ सकेंगे।

ताजा खबर: Bajaj CNG Bike: बजाज की CNG बाइक दिखी सामने, खुद ही देख लीजिए कैसी होगी