गरीब के लिए Tecno का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन आया, मिलता है 48MP कैमरा और 6.6 इंच का डिस्प्ले

Tecno POP 9 5G
Tecno POP 9 5G । Image Source: Google

जिन लोगों को एक सस्ते 5G स्मार्टफोन की तलाश है तो आप Tecno POP 9 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। यह 5G स्मार्टफोन सस्ता तो है, लेकिन तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Tecno POP 9 5G मौजूदा समय में आने वाला किफायती स्मार्टफोन है। इसमें फीचर्स भी काफी जबरदस्त मिलते हैं। जैसे कि इस स्मार्टफोन में 48MP कैमरा, 128GB स्टोरेज, 6.6 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5000 mAh की बैटरी मिलती है। आइए आपको Tecno POP 9 5G स्मार्टफोन के कीमत से लेकर सभी फीचर्स के बारे बताते हैं।

Tecno POP 9 5G की कीमत

Tecno POP 9 5G को दो वेरिएंट में लाया गया है, जिसमें 4GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यानी ग्राहक Tecno POP 9 5G स्मार्टफोन को 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। हालांकि इस 5G स्मार्टफोन को बैंक ऑफर के साथ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- जबरदस्त माइलेज देती हैं ये 4 बाइक, एक तो 1 लीटर में 100 Km चलेगी, कीमत 70 हजार से भी कम

Tecno POP 9 5G में मिलने वाले फीचर्स

Tecno POP 9 5G स्मार्टफोन को Midnight Shadow, Azure Sky और Aurora Cloud तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें 1612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

इसमें Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB /128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में लोगों की पसंददीदा Hero Splendor Electric दीवाना बना देगी, फीचर्स मिलेंगे तगड़े और 116Km रेंज

फोटोग्राफी के लिए Tecno POP 9 5G में डुअल LED फ्लैश के साथ 8MP Sony IMX582 sensor मेन कैमरा सेंसर और सेकेंडरी AI लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में क्यों नहीं आ रही है 18वीं किस्त, जानें यहां सभी कारण

स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में आएगी New Rajdoot 350 बाइक, नया दमदार इंजन देगा Bullet को टक्कर!

TVS Raider iGO: टीवीएस ने रेडर के नए वेरिएंट को लॉन्च करके मचाया बवाल, नई टेक्नोलॉजी और माइलेज ने नई Pulsar N125 की बैंड बजाई!

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel