मौजूदा समय में भारत के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चला रहा है। इसमें करोड़ों लोग पहुंच चुके हैं। यही नहीं कई लोगों ने तो इसका फायदा उठाकर पैसा कमाने का जरिया बना लिया है। इस महाकुंभ में लोग अलग-अलग तरीके के काम करके पैसे कमा रहे हैं। जैसे कोई लोगों को कुछ बेच रहा है तो कोई कोई सर्विस देकर पैसा कमा रहा है।
इसी बीच एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने कमाई करने का तरीका बताया। यह शख्स प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में भीड़ को टीका लगाने का काम कर रहा है। शख्स ने इस काम के जरिए एक दिन की कमाई के बारे में बताया, जिसे जानकर लोग चकित रह गए।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, ये प्रोग्राम शुरू करके लोगों के जीवन स्तर को सुधारेगी सरकार
10 रुपये से कमाए इतने रुपये
शख्स ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें उसने बताया कि वह सिर्फ 10 रुपये के चंदन के डिब्बे को लेकर महाकुंभ गया था। महाकुंभ पहुंचकर वह लोगों को टीका लगाने का काम कर रहा था। शख्स ने बताया कि उसने एक दिन करीब 25 से 30 हजार लोगों को टीका लगाया। इसके लिए वह लोगों से 5 से 10 रुपये वसूल रहा था। इसके बाद शख्स ने बताया कि, सुबह के साढ़े चार से शाम के साढ़े चार बजे तक 10 रुपये के चंदन से 65 हजार रुपये की कमाई कर ली।
लोगों ने कही ये बात
इस शख्स ने बताया कि अब वह महाकुंभ के चलने तक यही काम करेगा। इसके साथ लोगों से इस मौके का फायदा उठाने के लिए कहा। पर बाद में इस शख्स ने वीडियो पर खुद कमेंट करके कहा कि वह मजाक कर रहा था। इसे वास्तव में सही ना समझें। इसके वीडियो पर दी गई जानकारी को कई लोगों ने फेक बताया। एक यूजर ने लिखा कि, एक दिन में 25 हजार लोगों को एकसाथ टीका लगाना संभव नहीं है। ये शख्स झूट बोल रहा है। वहीं लोगों ने इस काम की तारीफ की और कहा वो यह काम करना शुरू करेंगे।