इतनी बढ़ सकती है GNG Gas की कीमत, जानें अब आपको को कितनी महंगी पड़ेगी

GNG Gas price hike
GNG Gas price hike । Image Source: Google

सरकार की तरफ शहरी बिक्री करने वालों के लिए सीएनजी गैस (GNG Gas) की आपूर्ति को 20 फीसदी तक कम कर दी है। इसके बाद माना जा रहा है कि सीएनजी गैस (GNG Gas) 4 से 6 रुपये तक बढ़ जाएगी। वैसे अभी सीएनजी बेचने वाली कंपनियों ने कीमतों को नहीं बढ़ाया है। कंपनियां अभी सरकार से बातचीत कर रही हैं।

क्यों की गई सीएनजी गैस आपूर्ति में कमी

बता दें कि सीएनजी गैस का उपयोग घरेलू रसोई में भी किया जाता है। इस वजह से आम आदमी पर भी बोझ पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि घरेलू रसोई गैस के पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पर अभी सिर्फ सीएनजी (GNG Gas) की आपूर्ति की कमी की गई है। मई 2027 तक सिटी गैस रिटेलर्स की 90 फीसदी तक की मांग घरेलू गैस से पूरी की जा रही है। इस आपूर्ति के होने के बाद सिटी गैस रिटेलर्स को अंतर्राष्ट्रीय बाजार से महंगों दामों में आयात करनी पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें- हो जाइए तैयार, मार्केट में अपनी एंट्री से आग लगाने आ रही हैं ये 5 धाकड़ कारें, सभी एक से बढ़कर एक

वहीं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इसके लिए सरकार से सीएनजी (GNG Gas) पर लगने वाली एक्सरसाइज ड्यूटी को कम करने की मांग की है। अब सरकार ने अगर इस टैक्स को कम कर दिया तो रिटेलर्स बढ़ी हुई कीमतों का बोझ आम आदमी पर नहीं डालेंगे।

इसे भी पढ़ें- Post Office SCSS: एक बार पैसा जमा करना होगा, बाद में जिंदगीभर हर महीने 20,500 रुपये पाकर घर बैठे खाओ

बता दें कि, सिटी गैस रिटेलर्स की तरफ से इसीलिए गैस की आपूर्ति कम की गई है, क्योंकि सरकार ने ओएनजीसी की तरफ से  प्रवर्तित ओपीएएल (ओएनजीसी पेट्रो एडिशन लिमिटेड) प्लांट को दोबारा घरेलू गैस आपूर्ति करने का फैसला किया है।