किसानों के लिए चल रही हैं ये 5 योजनाएं, आवेदन करते ही मिलने लगेगा पैसा, क्या आपने किया अप्लाई

These 5 schemes are running for farmers
These 5 schemes are running for farmers । Image Source: Google

किसान को अन्नदाता माना जाता है। कहा जाता है कि एक किसान ही है जो सबके लिए भोजन की व्यवस्था करता है। ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कई तरीके के काम किए जाते हैं। सरकार किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। जैसे कि पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड आदि योजनाएं। इनके जरिए किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के जरिए किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। सरकार 6000 रुपये को सीधे किसानों के खाते में भेजती है। इस योजना के जरिए छोटे और सीमांत किसानों को फायदा दिया जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Beema Yojana) को किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा देने के लिए शुरू किया है। इसमें किसानों को मिनिमम प्रीमियम पर बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के जरिए  खरीफ फसलों के लिए 2 फीसदी प्रीमियम और रबी फसलों के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम देना होता है। इसके बाद जब प्राकृतिक आपदा आती है तो किसानों को हर्जाना दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी किसानों की 19वीं किस्त, देखें सारी डिटेल

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Agriculture Infrastructure Fund Scheme)

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के जरिए भी किसानों की मदद की जाती है। इसमें किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs), अन्य कृषि स्टेकहोल्डर्स को रियायती ऋण, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग और अन्य सुविधाओं के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना का मकसद किसानों की फसल बर्बादी को कम करना है।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme)

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत किसानों को खेत की मिट्टी के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। इसके आलावा किसानों को उर्वरक और खेती के तरीके के बारे में बताया जाता है। इससे किसान अपने फसल उत्पादन को बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कमाल की है यह Post Office स्कीम, महीने में 5000 रुपये बचाएं, 8 लाख रुपये कमाएं

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों कम ब्याज दर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत 4 फीसदी की ब्याज दर पर किसान, पशुपालक और मछुआरो आदि को लोन दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें- आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है दमदार परफॉरमेंस वाली Tata Safari Classic, देखते ही हो जाएंगे दीवाने

अरे वाह! सस्ते में खरीदें 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, देखें डिटेल

Disease X: लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है कोरोना से 20 गुना ज्यादा खतरनाक बीमारी, WHO ने दी चेतावनी, देखें लक्षण